अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर कार्रवाई : 4 मंजिला बिल्डिंग सहित अन्य अवैध निर्माणों को किया सील, दुकानें ध्वस्त
नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था
पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र बिश्नोई जोन-9 स्थित जगतपुरा में भूखंड संख्या 1 व 2 में व्यावसायिक चार मंजिला अवैध निर्माण किए जाने पर निर्माणकर्ता को धारा 32/33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था।
जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को जोन-9 स्थित जगतपुरा में चार मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग सहित 4 अन्य निर्माणों को सील कर दिया। इसके साथ ही तीन अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र बिश्नोई जोन-9 स्थित जगतपुरा में भूखंड संख्या 1 व 2 में व्यावसायिक चार मंजिला अवैध निर्माण किए जाने पर निर्माणकर्ता को धारा 32/33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था, लेकिन निर्माणकर्ता की ओर से अवैध निर्माण नहीं हटाने पर व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया।
इसी प्रकार जोन-7 स्थित चित्रकूट सैक्टर- 2 में बिना एकीकरण कराए भूखंड संख्या बी 408 व 441 को मिलाकर व्यावसायिक अवैध निर्माण किए जाने पर निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था, लेकिन निर्माणकर्ता की ओर से अवैध निर्माण नहीं हटाने पर पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जोन पीआरएन स्थित धावास रोड जगदम्बा नगर के भूखंड संख्या डी 756 में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बनी तीन अवैध दुकानों की पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पार्किग एरिया में तीन दुकानों के लिए लगाए गए शटरों को हटवा कर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

Comment List