चोरी और नकबजनी के सात बदमाश गिरफ्तार

पेशी के दौरान दो चोर बस से कूदे, पैरों में फ्रेक्चर हुआ

चोरी और नकबजनी के सात बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं, जो पूर्व में वाहन चोरी और नकबजनी के मामलों में विभिन्न थानों में चालानशुदा हैं।

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी करने वाले गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार कर इनसे चोरी की 18 बाइक, तीन चाकू और नकबजनी का सामान (नकब, पेचकस, सरिया) बरामद किया है। दो आरोपी प्रकाश जाट और मनोज धाणका कोर्ट में पेश करने के दौरान बस में से कूद गए, जिससे उनके पैरों में फ्रेक्चर हो गया। इन्होंने दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात कबूल की है। गिरफ्तार प्रकाश चौधरी उर्फ विपिन (25) मूलत: पुराना मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल प्रताप नगर, कैलाश नायक उर्फ  कालूराम (20) मलारना डूंगर सवाई माधोपुर हाल महल गांव रामनगरिया, दीपक सैनी (24) बौंली सवाई माधोपुर हाल गोविन्दपुरा सांगानेर, मनीष पटेल (25) खानपुर गोपालगंज बिहार शिव शक्ति शिवदासपुरा, आशु गुर्जर उर्फ रवि (22) सूरज वाटिका सांगानेर हाल प्रताप नगर, मनोज उर्फ  कालू धाणका (23) लक्ष्मीपुरा बीलवा शिवदासपुरा और ललित मिश्रा (25) सहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल सांगोनर सदर का रहने वाला है। 

पुलिस उपायुक्त पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि प्रताप नगर थाने की टीम ने सूचना इकट्ठी कर पूर्व में वाहन चोरी के घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर, फुटेज प्राप्त कर, वाहन चोरों को चिन्हित किया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रताप नगर के कृष्णा अपार्टमेन्ट के पीछे ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की दीवार के पास से चोरों की टोली के सदस्य प्रकाश, आशु गुर्जर, कैलाश नायक, दीपक सैनी, मनीष पटेल और मनोज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने शिवदासपुरा, सांगानेर सदर, सांगानेर, रामनगरिया और प्रताप नगर से बाइक चोरी करना कबूल किया है। 

फुटपाथ पर सोकर रैकी
गिरफ्तार सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं, जो पूर्व में वाहन चोरी और नकबजनी के मामलों में विभिन्न थानों में चालानशुदा हैं। सभी स्मैक पीने के आदी हैं, जो घर वालों से बाहर रहकर, फुटपाथ पर सोते हैं दिन में रैकी कर वाहन चोरी करते हैं। सभी एक दूसरे के साथ पहले कई बार बंद हो चुके हैं। चोरी हुए वाहनों को सुनसान जगह पर खड़े कर देते हैं। चोरी के वाहनों से सूने मकानों में चोरी करते हैं, जिसे कबाड़ियों को बेचकर रुपए लेकर उनसे स्मैक पीते हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

धरती को बचाने के लिए शुरू की वाटरशेड यात्रा : पानी के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक, शिवराज ने कहा -  लोगों की भागीदारी बढ़ाना अभियान का उद्देश्य धरती को बचाने के लिए शुरू की वाटरशेड यात्रा : पानी के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक, शिवराज ने कहा -  लोगों की भागीदारी बढ़ाना अभियान का उद्देश्य
वाटरशेड विकास घटक के तहत किए गए वाटरशेड विकास गतिविधियों के बारे में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और जागरुकता पैदा...
राजस्थान में 14 को होंगे पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू 
महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन, ट्रेन में होंगे कुल 24 बिब्बे
ज्वैलरी दुकान में लूट का खुलासा : हथियार की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार ; वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित हथियार बरामद
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से लाइसेंस आवेदक परेशान : ट्रायल ट्रैक पर भटक रहे आवेदक, वैकल्पिक व्यवस्था ना होने पर निराश लौटे 
दिल्ली में आ रही डबल इंजन की सरकार : आम आदमी पार्टी जा रही, शेखावत ने कहा- झूठ नैरेटिव गढ़ने वालों को जनता ने जान लिया 
गाजा में रह सकेंगे दुनिया भर के लोग : अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि लोग वहां शांति से रहे, ट्रंप ने कहा- यह लोगों के लिए होगा अछ्वुत