सर एम विश्वेश्वरैया-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलसेवा में 19 थर्ड एसी व 2 पॉवरकार डिब्बो सहित 21 डिब्बे होंगे
रेलवे की ओर से ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा के लिए सर एम विश्वेश्वरैया-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
जयपुर। रेलवे की ओर से ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा के लिए सर एम विश्वेश्वरैया-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार सर एम विश्वेश्वरैया -भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रैल से 24 मई तक (8 ट्रिप) सर एम विश्वेश्वरैया से प्रत्येक शनिवार को शाम 7 बजे रवाना होकर सोमवार को दोपहर 1.40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसी प्रकार भगत की कोठी (जोधपुर) - सर एम विश्वेश्वरैया साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 7 अप्रैल से 26 मई तक (8 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को रात 11.10 बजे रवाना होकर बुधवार को दोपहर 3.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में तुमकूर, अरसीकेरे, बीरूर जं., दावणगेरे, हावेरि, हुब्बल्लि, धारवाड, लोंडा, बेलगावि, गोकाक रोड, घटप्रभा, रायबाग, कुडची, मिरज, सांगली, कराड, सातारा, पुणे, लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 19 थर्ड एसी व 2 पॉवरकार डिब्बो सहित 21 डिब्बे होंगे।
Comment List