तीन जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन
हावडा-खातीपुरा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
रेलवे की ओर से ग्रीष्मावकाश पर तीन जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
जयपुर। रेलवे की ओर से ग्रीष्मावकाश पर तीन जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार मथुरा-गंगापुर सिटी प्रतिदिन 1 अप्रैल से 30 जून तक मथुरा से प्रतिदिन शाम 4.15 बजे रवाना होकर रात 10.55 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। गंगापुर सिटी-मथुरा 1 अप्रैल से 30 जून तक गंगापुर सिटी से प्रतिदिन रात 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे मथुरा पहुंचेगी। आगराकैंट-असारवा प्रतिदिन 1 अप्रैल से 30 जून तक आगराकैंट से प्रतिदिन रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.35 बजे असारवा पहुंचेगी। असारवा-आगराकैंट प्रतिदिन 2 अप्रैल से 1 जुलाई तक असारवा से प्रतिदिन शाम 6 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.20 बजे आगराकैंट पहुंचेगी। कानपुर सेट्रल-असारवा प्रतिदिन रेल 7 अप्रैल से 30 जून तक कानपुर सेट्रल से प्रतिदिन सुबह 8 बजे रवाना होकर सुबह 5.45 बजे असारवा पहुंचेगी। असारवा-कानपुर सेट्रल प्रतिदिन 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक असारवा से प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे कानपुर सेट्रल पहुंचेगी।
ट्रेनें प्रभावित :
पूर्व तटीय रेलवे मेरामण्डली-हिन्डोल रोड रेलखण्ड के मेरामण्डली स्टेशन पर तीसरी-चौथी लाइन डालने के कारण जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा 19 अप्रैल को और पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 16 अप्रैल को रद्द रहेगी। वहीं पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा 16 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग खोरधा रोड-विजयनगर-बिलहर घाट-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा रोड होकर, लालगढ-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा 20 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर-बिलहर घाट-टिटिलागढ-विजयनगरम-खोरधा रोड होकर, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 17 व 21 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग खोरधा रोड-बमर-विजयनगरम-टिटिलागढ़-लखौली होकर, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा 15 व 17 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग लखौली-टिटिलागढ-विजयनगरम-बमर-खोरधा रोड होकर संचालित होगी।
हावडा-खातीपुरा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन :
रेलवे की ओर से ग्रीष्मावकाश पर हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल रेलसेवा 13 अप्रैल से 1 जून तक हावड़ा से शाम 6 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 11 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल रेलसेवा 15 अप्रैल से 3 जून तक खातीपुरा से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 3.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
Comment List