जयपुर में मनरेगा के समर्थन में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, महात्मा गांधी के चित्र के साथ निकाला शांतिपूर्ण मार्च
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने किया
कांग्रेस ने मनरेगा को कमजोर करने, महात्मा गांधी का नाम हटाने और रोजगार अधिकार समाप्त करने की कथित साजिश के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के चित्र के साथ मार्च निकाला और जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने मनरेगा और रोजगार अधिकार की रक्षा का संकल्प दोहराया।
जयपुर। भाजपा-आरएसएस द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा को कमजोर करने, महात्मा गांधी का नाम हटाने तथा रोजगार के कानूनी अधिकार को समाप्त करने की कथित साजिश के विरोध में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने किया। कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के चित्र के साथ जिला परिषद कार्यालय से कलेक्ट्री सर्किल तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला और जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, ब्लॉक व मंडल अध्यक्ष, पार्षद, अग्रिम संगठनों-सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई—के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि नए कानून से करोड़ों गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ेगा। कांग्रेस ने मनरेगा और रोजगार के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

Comment List