भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण : राजस्थान के जयपुर-चुरू हाईवे और सीकर में नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन, सालासर और रींगस भी शामिल
प्रमुख परफॉरमेंस इंडिकेटर का वास्तविक डेटा एकत्रित
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (भादूविप्रा) ने अक्टूबर 2025 के दौरान राजस्थान में किए गए स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (IDT) के निष्कर्ष जारी किए हैं। यह आकलन जयपुर-चुरू राष्ट्रीय राजमार्ग और सीकर शहर तथा उसके आस-पास के इलाकों, जिसमें सालासर और रींगस भी शामिल हैं, में नेटवर्क की गुणवत्ता को जांचने के लिए किया गया।
जयपुर। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (भादूविप्रा) ने अक्टूबर 2025 के दौरान राजस्थान में किए गए स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (IDT) के निष्कर्ष जारी किए हैं। यह आकलन जयपुर-चुरू राष्ट्रीय राजमार्ग और सीकर शहर तथा उसके आस-पास के इलाकों, जिसमें सालासर और रींगस भी शामिल हैं, में नेटवर्क की गुणवत्ता को जांचने के लिए किया गया।
IDT का उद्देश्य और कवरेज
इस ड्राइव परीक्षण का मुख्य उद्देश्य दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (TSP) द्वारा प्रदान की जा रही वॉयस और डेटा दोनों प्रकार की मोबाइल नेटवर्क सेवाओं की गुणवत्ता का वास्तविक परिस्थितियों में आकलन और सत्यापन करना है। भादूविप्रा क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर ने अपनी नियुक्त एजेंसी के माध्यम से राजस्थान एलएसए में 13.10.2025 से 16.10.2025 के बीच विस्तृत ड्राइव टेस्ट किए, जिसमें निम्नलिखित शामिल थे:
राजमार्ग कवरेज: 204.3 किलोमीटर
सिटी ड्राइव कवरेज: 263.5 किलोमीटर
अन्य कवरेज: 8 हॉटस्पॉट और 2.5 किलोमीटर वॉक टेस्ट
टेस्ट के दौरान, भादूविप्रा ने कॉल सेटअप सक्सेस रेट, डेटा डाउनलोड एवं अपलोड स्पीड, और स्पीच क्वालिटी जैसे प्रमुख परफॉरमेंस इंडिकेटर (KPI) का वास्तविक डेटा एकत्रित किया।
प्रमुख निष्कर्ष: जयपुर-चुरू राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-52)
यह टेस्ट 13 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग (एन. एच.-52) पर गोविंदगढ़, पलसाना, बाजोर, राशिदपुरा, फतेहपुर, खोटिया, खसोली आदि से गुजरते हुए आयोजित किया गया था।
प्रमुख निष्कर्ष: सीकर शहर और आस-पास के इलाके
सीकर में आयोजित ड्राइव टेस्ट 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 के बीच हुआ, जिसमें रींगस, धींगपुर, खुर, नेचवा, खाटू, सुभाष चौक, तिलक नगर, राधाकिशन पुरा, जयपुर-झुंझुनू बाईपास, सबलपुरा, सालासर-सीकर रोड, जूलियासर, जाजोद और गारोदा आदि के आसपास के क्षेत्रों सहित सीकर शहर के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया।

Comment List