विधानसभा में बारां में फर्जी पट्टों का मामला उठा : सरकार ने जांच कराने का दिया आश्वासन, खर्रा ने दिया जवाब
नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई कर निरस्त कर दिया गया
फर्जी पट्टे जारी होने का तथ्य संज्ञान में आने पर उन पर उचित कार्रवाई की। नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई कर निरस्त कर दिया गया।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नगर परिषद बारां में जारी फर्जी पट्टों पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठा। विधायक कंवरलाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि सदन की पटल पर अधिकारी गलत जवाब पेश कर रहे हैं। पट्टों में फर्जीवाड़ा हुआ है। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2021-24 तक 1448 पट्टे जारी किए गए। इस दौरान फर्जी पट्टे जारी होने का तथ्य संज्ञान में आने पर उन पर उचित कार्रवाई की। नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई कर निरस्त कर दिया गया।
इन पट्टों के निरस्त करने के संबंध में आमजन की सूचना के लिए समाचार पत्रों में सार्वजनिक घोषणा प्रकाशित कराई। इन पट्टों में शामिल सभी कर्मचारियों अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। उन्हें आरोप पत्र भी सौंपे गए हैं। सदस्य ने जो आरोप लगाया पट्टे निरस्त होने के बाद उनका रजिस्ट्रेशन हुआ बिक्री हुई और निर्माण किया गया, अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो इसकी जांच करवा कर जो भी दोषी कर्मचारी या अधिकारी या जनप्रतिनिधि होगा, उसके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई होगी। इस दौरान विधायक ने कहा ने कहा कि फर्जी पट्टों में पूर्व मंत्री का नाम भी है, जांच कराई जाए।
Comment List