नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, आरोपित ने सबूत मिटाने के लिए धोए कपड़े बरामद नहीं हो पाया हत्या में प्रयुक्त तौलिया
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को किया सुपुर्द, रिपोर्ट का इंतजार
थानाधिकारी मनोज बेरवाल ने बताया कि बच्ची की हत्या के बाद आरोपित ने रेप और हत्या के सबूत मिटाने के उद्देश्य से खुद के और बच्ची के कपड़ों को धो दिया था।
जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में एक नाबालिग के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक वारदात में प्रयुक्त अहम साक्ष्य तौलिया बरामद नहीं हुआ है। इस घटना के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर (अपराध) कुवंर राष्ट्रदीप सिंह, डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी मनोज बेरवाल ने बताया कि बच्ची की हत्या के बाद आरोपित ने रेप और हत्या के सबूत मिटाने के उद्देश्य से खुद के और बच्ची के कपड़ों को धो दिया था। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पूर्व में इस तरह के किसी मामले में अपराधी नहीं है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को किया सुपुर्द, रिपोर्ट का इंतजार
जयपुरिया अस्पताल में नाबालिग बच्ची का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया हैं। बच्ची के माता-पिता बिहार के रहने वाले हैं। वे हाल में घटना स्थल के पास किराए के मकान में रहते थे। पिता ढ़ाबे पर रोटी बनाने का काम करता था और मां पास के घरों में झाडू पौंछे का काम करती हैं। आरोपी बच्ची के पिता के साथ काम करता था तो उसे बच्ची के अकेले रहने के समय का पता था। जिस पर मौका पाकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
यह था मामला
प्रताप नगर थाना इलाके में शाम को सात साल की मासूम बच्ची से रेप और मर्डर करने का मामला सामने आया है। आरोपी बच्ची को खिलोने दिलाने का बहाना कर मकान की छत पर ले गया और रेप कर तौलिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। आरोपित शव को छत पर छोड़कर नीचे चला गया। मामले में पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि हत्यारा सोनवीर सैनी उर्फ आकाश (26) निवासी परिता रोड वजीरपुर सवाईमाधोपुर हाल गांव गौमड़ी भरतपुर बच्ची के पड़ोस में किराए से रहता था। पुलिस के अनुसार शाम करीब 4 बजे वह बच्ची के घर आया और उसे खिलाने के बहाने छत पर ले गया। हत्या करने के बाद शव छत पर छोड़कर चला गया। आरोपित ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह से जख्मी किया हुआ था। परिजनों ने बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि शाम करीब चार बजे से बच्ची नहीं मिली, जिसके बाद घरवालों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, जब कोई सुराग नहीं मिला तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर आरोपी बच्ची से बातचीत करता हुआ और उसे अपने साथ मकान में ले जाता दिखा। बाद में मकान की छत पर बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारा सोनवीर बच्ची के पिता के साथ पास ही एक ढाबे पर काम करता था। आरोपी बर्तन धोता है, जबकि लड़की का पिता रोटी बनाता था।
Comment List