मणिपाल यूनिवर्सिटी में स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू
विद्यार्थी विश्वविद्यालय के सबसे महत्वपूर्ण अंग
मणिपाल यूनिवर्सिटी ने सत्र 2025-26 के पहले वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत की।
जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी ने सत्र 2025-26 के पहले वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत लॉ, साइंस, एमसीए, एमएससी साइबर सिक्योरिटी और बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्रों के साथ हुई। लॉ और साइंस संकायों के लिए समानांतर सत्र आयोजित किए गए।
विज्ञान, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला संकाय के डीन प्रो.कुलदीप सांगवान ने विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। लॉ संकाय की डीन प्रो. भारती ने विधि विद्यार्थियों को कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विधिक शिक्षा के मूल्यों से अवगत कराया। एमयूजे केअध्यक्ष प्रो.नीति निपुण शर्मा ने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों से जिम्मेदारी के साथ अपने शैक्षणिक सफ र की शुरुआत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा-छात्र हमारे विश्वविद्यालय के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। प्रो.प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए.कोटेगर ने प्रेरणादायक अनुभवों और कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जिज्ञासु बने रहने और ज्ञान की गहराई में उतरने की सलाह दी।
रजिस्ट्रार प्रो.अमित सोनी ने मणिपाल यूनिवर्सिटी की एक संस्थान से लेकर एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त शैक्षणिक केंद्र तक का सफ र के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। प्रोवोस्ट प्रो. नीतू भटनागर ने विद्यार्थियों और उनके परिजनों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने मणिपाल समूह की विरासत, समृद्ध कैंपस जीवन और छात्र सहायता प्रणालियों की जानकारी साझा की। सत्रों का समापन प्रो. प्रकाश रमानी और डॉ.सोनू अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Comment List