सुशासन को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार की प्राथमिकता : मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने किया अधिकारियों को निर्देशित कहा- पंच गौरव के अंतर्गत निर्धारित कार्य योजना की समयबद्ध पालना हो
बजट घोषणाओं का हो समयबद्ध क्रियान्वयन
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि पंच गौरव योजना राजस्थान के पंचमुखी विकास की दिशा में एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिससे प्रत्येक जिले की विशिष्ट पहचान का संवर्धन एवं संरक्षण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंच गौरव के अंतर्गत निर्धारित कार्ययोजना की पालना सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य समयसीमा में पूरे किए जाएं।
जयपुर। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि पंच गौरव योजना राजस्थान के पंचमुखी विकास की दिशा में एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिससे प्रत्येक जिले की विशिष्ट पहचान का संवर्धन एवं संरक्षण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंच गौरव के अंतर्गत निर्धारित कार्ययोजना की पालना सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य समयसीमा में पूरे किए जाएं। सीएस सोमवार को शासन सचिवालय में पंच गौरव कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपने कार्यों की प्रगति, बजट व्यय, तकनीकी स्वीकृतियों और फील्ड-स्तर की स्थिति की नियमित समीक्षा कर नोडल विभाग को उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बजट घोषणाओं का हो समयबद्ध क्रियान्वयन
मुख्य सचिव ने ग्रामीण एवं कृषि विभाग की अन्य बैठक में अधिकारियों को सम्बंधित विभागों की बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों की ओर से विकसित राजस्थान-2047 में उल्लेखित मध्यावधि एवं दीर्घकालिक कार्ययोजना बनाकर लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सुशासन को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार की प्रथमिकता अंतिम लाभार्थी तक सेवा पहुंचाना है। एसीएस श्रेया गुहा ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राजीविका के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।

Comment List