ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर बाइक पर गिरी, दो भाइयों की मौत 

ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर बाइक पर गिरी, दो भाइयों की मौत 

बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर एक बाइक पर पलट गई, इससे ट्रॉली के नीचे दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

जयपुर। बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर एक बाइक पर पलट गई, इससे ट्रॉली के नीचे दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों शवों को ट्रॉली के नीचे से निकाला। दुर्घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखी।

पुलिस ने बताया कि थली चाकसू निवासी घासी कोली (35) और मुकेश कोली (28) की मौत हो गई। दोनों सगे भाई सिलाई का काम करने के सुबह आठ बजे भाई बाइक से सीतापुरा काम पर जा रहे थे। इसी दौरान खेतापुरा गांव में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी खा गई, जो पास से निकल रहे दोनों भाइयों पर पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर भाग निकला। एक्सीडेंट की सूचना पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

दोनों भाइयों के शवों को रोड पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही का आरोप लगाया। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके