जल संसाधन विभाग लाएगा सोलर एनर्जी पॉलिसी, उच्च स्तरीय बैठक होगी
सोलर एनर्जी आधारित बनाने पर विचार हो रहा है
सोलर एनर्जी का उपयोग किया जाएगा।भविष्य में प्रदेश के सभी जल संसाधन प्रोजेक्ट्स को सोलर एनर्जी आधारित बनाने पर विचार हो रहा है।
जयपुर। प्रदेश में सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में परवन प्रोजेक्ट और धौलपुर लिफ्ट परियोजना पर चर्चा होगी, जिनमें सोलर एनर्जी का उपयोग किया जाएगा।भविष्य में प्रदेश के सभी जल संसाधन प्रोजेक्ट्स को सोलर एनर्जी आधारित बनाने पर विचार हो रहा है।
नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना
नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना के फीडर निर्माण के लिए टोंक जिले की चार तहसीलों - उनियारा, नगर फोर्ट, देवली और दूनी - में भूमि अवाप्ति की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत 52 गांवों की भूमि प्रभावित होगी। जल संसाधन विभाग ने भूमि अवाप्ति का नोटिस जारी करते हुए 60 दिनों में आपत्तियां मांगी हैं। परियोजना के तहत मेज पंप हाउस से बीसलपुर तक पंप हाउस और फीडर का निर्माण किया जाएगा।
- नए एनिकट और जीर्णोद्धार कार्य
- झालावाड़ जिले में जल संसाधन विभाग दो नए एनिकट निर्माण और पुराने एनिकटों के जीर्णोद्धार कार्य पर काम कर रहा है।
- भगवानपुरा तहसील: 176.46 लाख रुपये की लागत से नया एनिकट बनेगा।
- मोरी भीमसागर पंचायत: 34.29 लाख रुपये की लागत से नया एनिकट बनेगा।
- हनुमानजी एनिकट: 49.02 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार होगा।
- बिलासरा तालाब: 98.07 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार होगा।
- इन सभी कार्यों से जल प्रबंधन और संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

Comment List