नाम पट्टिका को लेकर तकरार : विधायक इंदिरा ने भाजपा नेता का कॉलर खींचा, चांटा मारा
अचानक हुई घटना से माहौल गर्मा गया
मामला बढ़ने पर एएसपी नीलकमल मीणा, थानाधिकारी राधा रमण गुप्ता मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा समझाइश कर पट्टिकाओं को सुरक्षित स्थान पर रख दिया।
बौंली। उपखंड मुख्यालय पर डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती की तैयारियोंं से पूर्व दो वर्ष पहले बने अंबेडकर सर्किल पर विधायक के नाम की पट्टिका लगाने को लेकर भाजपा नेता हनुमत दीक्षित और बामनवास विधायक इंदिरा मीना के बीच जमकर विवाद हो गया। स्थिति यहां तक आ पहुुंची कि कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने भाजपा नेता से मारपीट कर डाली। जानकारी के अनुसार कुछ दिन से अंबेडकर सर्किल पर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना और नगर पालिका अध्यक्ष के नाम की पट्टिका लगाने के लिए सौंदर्र्यीकरण कार्य किया जा रहा था, जो भाजपा कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा, उन्होंने पट्टिका लगाने का विरोध किया।
सूचना मिलने पर रविवार रात विधायक इंदिरा मौके पर पहुंची और भाजपा नेता हनुमत दीक्षित से उलझ गई। इस दौरान उन्होंने कार में बैठे हनुमत की शर्ट की कॉलर पकड़ कर चांटा रसीद कर दिया। मामला बढ़ने पर एएसपी नीलकमल मीणा, थानाधिकारी राधा रमण गुप्ता मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा समझाइश कर पट्टिकाओं को सुरक्षित स्थान पर रख दिया। अचानक हुई घटना से माहौल गर्मा गया।
Comment List