सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी युवक-युवती के शव मिले, भीषण गर्मी और प्यास से मौत की आशंका
शव 4-5 दिन पुराने
राजस्थान में जैसलमेर के तनोट-लोंगेवाला मार्ग पर सीमा से लगे क्षेत्र में 2 पाकिस्तानी नागरिकों के शव मिले हैं
जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के तनोट-लोंगेवाला मार्ग पर सीमा से लगे क्षेत्र में 2 पाकिस्तानी नागरिकों के शव मिले हैं। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सादेवाला सीमा क्षेत्र में शनिवार को सुबह भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब 12 किमी अंदर भारतीय क्षेत्र में एक युवक और एक युवती के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मौके पर पहुंच गए। दोनों पाकिस्तान के नागरिक बताए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में दोनों हिंदू बताए जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि शव 4-5 दिन पुराने हैं। उनकी मौत संभवत: भीषण गर्मी और पानी की कमी से हुई है। दोनों की उम्र 20 वर्ष से कम बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि तलाशी में उनके कपड़ों से पाकिस्तान की सिम, पहचान पत्र और कुछ पाकिस्तानी दस्तावेज बरामद हुए हैं।
सूत्रों ने बताया कि दोनों तारबंदी पार करके भारतीय सीमा में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए। इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरु तेज कर दिया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल दोनों शव शवगृह में रखवा दिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद उनकी मौत के कारण का पता चल पाएगा।

Comment List