लापरवाही : जनता की सुरक्षा करने वाले जवान खुद असुरक्षित

मनोहरथाना के पुलिसकर्मी जर्जर भवन में रहने को मजबूर, बिल्डिंग में जगह-जगह से प्लास्तर गिर रहा

लापरवाही : जनता की सुरक्षा करने वाले जवान खुद असुरक्षित

20 साल पूर्व तैयार किया गया किशनपुरिया स्थित मनोहर थाना पुलिस थाना भवन जर्जर हालत में है। थाना परिसर में जगह-जगह से छत का प्लास्तर उखड़ कर गिरने लगा है। छत में डले हुए लोहे के सरियों को जंग लग चुके हैं। जगह-जगह थाना परिसर में छत के गिरने का खतरा बना हुआ है।

मनोहरथाना । 20 साल पूर्व तैयार किया गया किशनपुरिया स्थित मनोहर थाना पुलिस थाना भवन जर्जर हालत में है। थाना परिसर में जगह-जगह से छत का प्लास्तर उखड़ कर गिरने लगा है। छत में डले हुए लोहे के सरियों को जंग लग चुके हैं। जगह-जगह थाना परिसर में छत के गिरने का खतरा बना हुआ है। पुलिसकर्मी खतरे के साए में थाना परिसर में काम करने को मजबूर है। जवानों के रहने के कमरे बारिश के समय पानी टपकता है। थाने की बिल्डिंग के पिछले हिस्से के दरवाजे भी उखड़ने लगे है।  मनोहर थाना कस्बे का पुलिस स्टेशन जो लगभग वर्ष 2000 तक अंदर कस्बे में संचालित था। नया भवन परिसर किशनपुरिया में बनने पर सभी से अपने नए भवन में संचालित है। 20 साल पूर्व भवन बनने के बाद से ही निकासी ठीक नहीं होने से बारिश का पानी भवन में बैठने से सीलन की वजह भवन को क्षति पहुंचने लगी एवं जगह-जगह से इसका प्लास्टर निकलकर गिरने लगा है। ऐसा नहीं है उच्चाधिकारियों को इस बारे में मालूम नहीं हो।

जगह-जगह भवन में पड़ रही है दरारें थाने की बिल्डिंग में जगह-जगह एवं दरारें आ गई है। कभी भी बड़ा हादसा का कारण बन सकती है। पुलिस के जवान काम करते हैं और फरियादी भी यहां पर आते हैं जिन पर कभी भी छत का प्लास्टर उखड़ कर गिरने का खतरा बना हुआ है।

थाने की मरम्मत के लिए आया बजट भी हो गया लेप्स जानकारी करने पर सामने आया है कि 2020-21 के समय मनोहर थाना भवन की मरम्मत के लिए लाखों का बजट भी स्वीकृत हो गया किंतु विभागीय प्रक्रिया के चलते समय पर उस बजट का उपयोग नहीं होने से वह लैप्स हो गया। तब सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उस समय इस भवन की मरम्मत कराने के लिए बजट जारी किया गया था किंतु निर्धारित समय सीमा में मरम्मत का कार्य नहीं होने से यह बजट लैप्स हो गया।गत दिनों नवनियुक्त एसपी ऋचा तोमर ने थाने के निरीक्षण के दौरान थाने के भवन को लेकर चिंता जाहिर की थी। वह इसकी मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए डीएसपी कैलाश चंद जाट पर थाना प्रभारी नंदकिशोर वर्मा को कहा था।

इनका कहना है
थाना परिसर जगह-जगह से डैमेज हो चला है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा रखा है। गत दिनों नवनियुक्त एसपी महोदया के द्वारा भी कहने पर वापस इसके मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर भिजवाया है।
 -  नंदकिशोर वर्मा,थाना प्रभारी मनोहर थाना

 मनोहर थाना का पुलिस थाना परिसर जिसके जगह-जगह से डैमेज होने के प्लास्टर उखड़ने से अफसरों और जवानों को परेशानी हो रही है। इसकी मरम्मत का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र ही भिजवा दिया जाएगा।
- कैलाश चंद जाट, डिप्टी मनोहर थाना

Post Comment

Comment List

Latest News

डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
विभाग के उच्च अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है और साबित करता है कि खुलमखुला भ्रष्टाचार हुआ है।...
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान
अभियान में 50 से अधिक गांवों के किसानों को किया जागरुक
सवा साल में चौपट हो गई चौपाटी