ओवरब्रिज से मल्हारगंज तक सड़क नहीं, वाहन चालक परेशान

सड़क पर हो रहे जानलेवा गड्ढे, हादसों का खतरा

ओवरब्रिज से मल्हारगंज तक सड़क नहीं, वाहन चालक परेशान

लोगों को परेशानी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा शनिवार को मार्ग को सुधारने का कार्य शुरू किया गया।

चौमहला। रेलवे ओवर ब्रिज से मल्हारगंज बाय पास  मार्ग पर सड़क नहीं होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है। मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्डे ही गड्ढे हो रहे है। कभी भी यहा हादसा हो सकता है। कस्बे के मध्य स्थित चौमहला गंगधार पर रेलवे फाटक 32 पर मरम्मत का कार्य चलने के कारण शनिवार रविवार को यह फाटक दो दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद है जिस कारण वाहन चालक विलावली के पास से रेलवे ओवर ब्रिज से मल्हारगंज होकर गुजर रहे है, विलावली से ओवर ब्रिज तक एक तरफ डामरीकरण कर दिया है लेकिन ओवर ब्रिज से मल्हारगंज तक साढ़े तीन किमी मार्ग कच्चा है जिसमे गड्डे ही गड्डे हो रहे है जिस कारण वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। शुक्रवार को तेज बरसात होने के कारण गड्डे में पानी ही पानी हो रहा है। साथ ही कीचड़ व फिसलन हो रही है, कभी भी यहा हादसा हो सकता है। लोगों को परेशानी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा शनिवार को मार्ग को सुधारने का कार्य शुरू किया गया। राज्य सरकार द्वारा बजट में इस साढ़े तीन किमी सीसी सड़क की स्वीकृति जारी कर दी गई थी, लेकिन सार्वजनिक निर्माण द्वारा अभी तक सड़क का निर्माण नही करवाया, जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। राज्य सरकार द्वारा बजट में जिले की पांच महत्वपूर्ण सड़क में इसे स्वीकृत किया गया था। मल्हारगंज से विलावली होकर रापाखेड़ी तक 18 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई थी। शीघ्र की चौमहला कस्बे के मध्य स्थित रेलवे फाटक 32 पर अंडर पास का निर्माण शुरू होना है जिसकी रेलवे द्वारा तैयारिया पूरी कर ली गई है,शनिवार रविवार को फाटक बंद रख कार्य करना यह भी अंडर पास की श्रंखला में ही है, अंडर पास का कार्य दिसंबर माह में शुरू होना प्रस्तावित है यह फाटक कभी भी स्थाई रूप से बंद हो सकती है। इस स्थिति में सभी छोटे बड़े वाहन ओवर ब्रिज से ही गुजरेंगे तब सड़क नही होने से वाहन चालकों को और परेशानी होगी, भारी लोडेड ट्रक केसे गुजरेंगे ?

इनका कहना है
आम लोगों की परेशानी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी को मार्ग को सही करने के निर्देश दिए गए। 
- दिनेश कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी गंगधार

ओवर ब्रिज से मल्हारगंज तक के मार्ग को अस्थाई रूप से शनिवार को मरम्मत कराई गई तथा गड्डो में भराव किया गया। मार्ग को सही किया जा रहा है, जहां आवश्यकता थी, वहां मटेरियल डाला गया। मल्हारगंज से ओवर ब्रिज तक साढ़े तीन किमी का रोड स्वीकृत हो चुका है, इसकी मंजूरी भी विभाग के पास आ चुकी है, अभी भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क का कार्य शुरू होगा। यह कार्य 18 करोड़ रु की लागत से होगा। 
  - राजकुमार मीणा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी चौमहला

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई