झुंझुनूं के सिंघाना इलाके में बस पलटी, 2 यात्रियों की मौत, करीब 30 घायल
सूरतगढ़ से कानपुर जाने वाली बस भैसावता गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना इलाके के भैसावता गांव के पास एक बस के पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि करीब 30 यात्री घायल हो गए। सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि बुधवार देर रात लगभग ढाई बजे सूरतगढ़ से कानपुर जाने वाली विजय बस सर्विस की बस भैसावता गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार एक बच्चे और एक महिला की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचायां। पुलिस ने भी घायलों को सिंघाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर रूप से घायल दस लोगों को झुंझुनूं भेज दिया गया।
Related Posts
Post Comment
Latest News
कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे
14 Dec 2024 16:25:41
जिले के झालों का गढ़ा गांव में स्थित द इंडियन सीमेंटस लिमिटेड की कोल मिल में सुबह जबर्दस्त विस्फोट के...
Comment List