सप्त शक्ति कमान का इंटीग्रेटेड फायरिंग एक्सरसाइज सम्पन्न : मैकेनाइज्ड फोर्सेस, जमीनी हथियार प्रणाली और हवाई फायरिंग का संगम 

लड़ाकू एवं सहयोगी शाखाओं के बीच भागीदारी तथा तालमेल की सराहना

सप्त शक्ति कमान का इंटीग्रेटेड फायरिंग एक्सरसाइज सम्पन्न : मैकेनाइज्ड फोर्सेस, जमीनी हथियार प्रणाली और हवाई फायरिंग का संगम 

थार रेगिस्तान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सप्त शक्ति कमान ने 28 से 30 अक्टूबर 2025 तक इंटीग्रेटेड फायर एंड एक्सरसाइज सेंटिनल स्ट्राइक का आयोजन किया। इस अभ्यास में एकीकृत तरीके से विविध फायरिंग प्लेटफार्मों का उपयोग किया गया, जिसमें मैकेनाइज्ड फोर्सेस तथा जमीनी हथियार प्रणाली और हवाई फायरिंग शामिल थी। मल्टी-डोमेन परिस्थितियों में आधुनिक तकनीकों का उचित समावेश किया गया।

जोधपुर। थार रेगिस्तान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सप्त शक्ति कमान ने 28 से 30 अक्टूबर 2025 तक इंटीग्रेटेड फायर एंड एक्सरसाइज सेंटिनल स्ट्राइक का आयोजन किया। इस अभ्यास में एकीकृत तरीके से विविध फायरिंग प्लेटफार्मों का उपयोग किया गया, जिसमें मैकेनाइज्ड फोर्सेस तथा जमीनी हथियार प्रणाली और हवाई फायरिंग शामिल थी। इस सैन्य अभ्यास में, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर सप्त शक्ति कमान तथा अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद थे। इस युद्धाभ्यास में आधुनिक तोपखाने के हथियारों और घातक गोला-बारूद प्रणालियों द्वारा मिशन इंगेजमेंट, मैकेनाइज्ड फोर्सेस की ओर से आक्रामक जमीनी कार्रवाई और ड्रोन थ्रेट के वातावरण में जमीनी तथा हवाई प्लेटफार्मों द्वारा लाइव फायरिंग के साथ साथ काउंटर ड्रोन और सी-यूएएस ऑपरेशन शामिल थे। इसमें विभिन्न युद्ध शाखाओं के बीच व्यापक समन्वय शामिल था, जिसमें मल्टी-डोमेन परिस्थितियों में आधुनिक तकनीकों का उचित समावेश किया गया।

युद्धक्षेत्र में निगरानी बढ़ाने तथा विभिन्न प्रतिभागियों के बीच ऑपरेटिंग इंटेलिजेंस जानकारी को साझा करने के लिए अत्याधुनिक निगरानी प्रणालियों और क्षमताओं की पुष्टि की गई। अटैक हेलीकॉप्टर, तोपें, अजेय (टी -72 टैंक) और बीएमपी जैसे अनेक फोर्स मल्टीप्लायर तथा बहुउपयोगी एवं स्वदेशी रूप से निर्मित लंबी-रेंज हवाई एवं जमीनी प्रणालियां ने सर्विलांस आर्किटेर के अनुरूप तालमेलपूर्ण तरीके से संचालन किया। फायर पावर की विनाशकारी प्रभावशीलता लक्ष्य पर स्पष्ट रूप दिखाई दी और आधुनिक युद्ध में कल्पित काउंटर यूएएस ग्रिड की वास्तविक प्रभावशीलता को कई काइनेटिक  एवं नॉन -काइनेटिक उपायों के प्रयोग से स्थापित किया गया। आर्मी कमांडर ने सैनिकों के प्रशिक्षण के उच्च मानदंडों की प्रशंसा की और विभिन्न लड़ाकू एवं सहयोगी शाखाओं के बीच भागीदारी तथा तालमेल की सराहना की।  

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका में घर में लगी आग : भारतीय छात्रा की मौत, स्नातकोत्तर की कर रही थी पढ़ाई  अमेरिका में घर में लगी आग : भारतीय छात्रा की मौत, स्नातकोत्तर की कर रही थी पढ़ाई 
अल्बानी पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि उनके कर्मी और अल्बानी दमकल विभाग ने 4 दिसंबर की सुबह...
ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट : हीरालाल नागर ने रखा प्रदेश के एनर्जी सेक्टर के विकास का रोडमैप, कहा- नवीकरणीय एवं सौर ऊर्जा की उपलब्धि है मिसाल
गोवा में क्लब में फटा सिलेंडर : आग लगने से कई लोगों की मौत, मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए देने की घोषणा 
वन सेवा के अधिकारी पर फर्जी दिव्यांगता का आरोप : सेवाकाल में सिस्टम का दुरूपयोग, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
नकली दवाईयों का जखीरा पकड़ा : फर्म से 3 करोड़ की दवाईयां जब्त, नहीं लिया लाइसेंस
प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े 
भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी