राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त, गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुनी लोगो की मांगे

मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिए

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त, गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुनी लोगो की मांगे

यूटीबी नर्सेज को रिक्त पदों पर समायोजित करने तथा एक्सटेंशन की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के नेतृत्व में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में दिया जा रहा धरना शनिवार को छठे दिन समाप्त हो गया

जोधपुर। यूटीबी नर्सेज को रिक्त पदों पर समायोजित करने तथा एक्सटेंशन की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के नेतृत्व में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में दिया जा रहा धरना शनिवार को छठे दिन समाप्त हो गया। मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को इन नर्सेज ने अपनी मांगों को बताया। शेखावत ने धरनार्थियों के बीच में बैठकर उनकी मांगों को सुना और उचित कार्यवाही के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिए। इस पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा ने सरकार स्तर से निर्देश मिलने पर किसी भी किसी कार्मिक को नहीं निकालने और उन्हें रिक्त पदों पर समायोजित करने की घोषणा की।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के अध्यक्ष जगदीश जाट व राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने शेखावत को बताया कि रिक्त पद होने पर कॉलेज प्रिंसिपल अपने स्तर पर समाधान कर सकते है लेकिन यहां पर उच्च अधिकारियों के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों से वार्ता के बाद भी कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ है। शेखावत ने उनकी मांगों को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व जिला कलेक्टर से भी बात की। इसके बाद डॉ. बीएस जोधा को सरकार स्तर से निर्देश मिलने पर तथा किसी कार्मिक को नहीं निकालने हेतु निर्देश मिले। तब डॉ. जोधा ने सबको संबोधित करते हुए सरकार की घोषणा बताई जिससे नर्सिंग अधिकारियों में हर्ष का माहौल छा गया। अध्यक्ष जगदीश जाट तथा विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, उद्योग एवं खेल मंत्री केके विश्नोई, कानून मंत्री जोगाराम पटेल, प्रधानाचार्य डॉ बीएस जोधा का धन्यवाद ज्ञापित किया।

नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर किया काम
इधर इससे पहले धरने व एसोसिएशन की मांग के समर्थन में सभी संबद्ध अस्पतालों के स्थायी कार्मिकों व नर्सेज ने आज काली पट्टी बांधकर काम किया। यह धरना पिछले छह दिनों से मेडिकल कॉलेज परिसर में दिया जा रहा था।

Post Comment

Comment List

Latest News

मैं मंत्री और सही बात कहना सरकार का विरोध नहीं, किरोड़ी मीणा ने कहा- सरकार को निरस्त करनी होगी एसआई भर्ती  मैं मंत्री और सही बात कहना सरकार का विरोध नहीं, किरोड़ी मीणा ने कहा- सरकार को निरस्त करनी होगी एसआई भर्ती 
राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वह सरकार में मंत्री है और सही बात कहना सरकार...
मोदी ने मध्य प्रदेश के 15 लाख हितग्राहियों को वितरित किए सम्पत्ति कार्ड, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद 
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त, गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुनी लोगो की मांगे
परिवार संग महाकुंभ में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा, आस्था की लगाएंगे डुबकी 
कारपेंटर बनकर 40 हजार के इनामी अपराधी तस्कर को ट्रेन में पकड़ा, दिन में लकड़ी और रात को करता था नशे का कारोबार
बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने आए हैं राहुल गांधी : अरविन्द
लिंक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित