द फाउंडेशन टाइम्स अखबार का शुभारंभ

पूरे भारत में प्रसार किया जायेगा

द फाउंडेशन टाइम्स अखबार का शुभारंभ

बगरू के विधायक कैलाश वर्मा और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के मुख्य आतिथ्य में ‘द फाउंडेशन टाइम्स’ अखबार का शुभारंभ जयपुर में हुआ।

जोधपुर। बगरू के विधायक कैलाश वर्मा और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के मुख्य आतिथ्य में ‘द फाउंडेशन टाइम्स’ अखबार का शुभारंभ जयपुर में हुआ। इस अवसर पर ‘द फाउंडेशन टाइम्स’ के संस्थापक नीलम सक्सेना, डॉ. निधि सिंह टाक व अथर अंसारी ने बताया कि द फाउंडेशन टाइम्स अखबार की यूएसपी (विशिष्टता) इसे एक राष्ट्रीय स्तर का अखबार बनाती है। द फाउंडेशन टाइम्स समाचार पत्र विशेष रूप से छोटे बच्चों की शिक्षा और उनके विकास पर केंद्रित है। द फाउंडेशन टाइम्स में छोटे बच्चों की भागीदारी रहेगी और 3 से 8 साल के बच्चों की तस्वीरें और उपलब्धियां प्रकाशित की जाएंगी। इसमें बच्चों की तस्वीरें, प्रेरणादायक कहानियों का समावेश होगा। अखबार हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

द फाउंडेशन टाइम्स अखबार के एडवाइजरी बोर्ड में जोधपुर से बिन्दु टाक और जयपुर से रेनू वशिष्ठ को शामिल किया गया है। बिंदु टाक ने कहा कि यह अखबार बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और उन्हें पढ़ने की आदत के प्रति जागरूक करने का एक अनूठा प्रयास है। मुझे इस वैल्युएबल पेपर में अपनी भूमिका निभाने का अवसर देने के लिए मैं नीलम सक्सेना, डॉ. निधि सिंह टाक, और अथर अंसारी का आभार व्यक्त करती हूं। जोधपुर की बिंदु टाक ने कहा कि द फाउंडेशन टाइम्स अखबार त्रैमासिक यानि एक साल में 4 बार प्रिंट होगा। इस अखबार का न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे भारत में प्रसार किया जायेगा, यह रंगीन प्रकाशित होगा। अखबार से स्कूल, बच्चें और उनके अभिभावक भी जुड़ सकेंगे। इस अखबार में बच्चों से संबंधित कई तरह की सामग्री उपलब्ध रहेगी।

इस अखबार के माध्यम से बच्चों की रीडिंग हैबिट्स और शब्दावली (वोकैबुलरी) को बेहतर बनाना है। बच्चों को डिजिटल माध्यमों से हटाकर पुस्तकों और अखबार पढ़ने की ओर प्रेरित करना है। बच्चों में सकारात्मक बदलाव देखना और उन्हें पढ़ाई की ओर झुकाव बढ़ाते हुए देखने का अवसर मिलेगा। अखबार से बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी जुड़ सकेंगे। अखबार में बच्चों के लिए भारतीय संस्कृति व पारम्परिक संस्कार को विशेष महत्व दिया जायेगा, इसके साथ ही बच्चों व समाज को प्रेरित करने के लिए हमारे भगवान से जुडे़ किस्से व कहानियां भी पढ़ने को मिलेंगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके