आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रेक पर पहुंची महिला, कालिका टीम ने बचाया
समझाइश कर शांत करवाया
महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष रूप से काम कर रही कमिश्ररेट की कालिका टीम ने एक महिला को जान देने से बचा लिया।
जोधपुर। महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष रूप से काम कर रही कमिश्ररेट की कालिका टीम ने एक महिला को जान देने से बचा लिया। महिला रेलवे ट्रेक पर अपनी जान देने आई थी, जब कालिका टीम को इसका आभास हुआ, तो वह तत्काल जीवनदायिनी बन कर पहुंच गई। महिला को ना सिर्फ बचाया, बल्कि उसे समझाइश कर शांत भी करवाया।
कालिका टीम के प्रभारी एडीसीपी सुनील कुमार पंवार ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस मित्र ढोला सुमेर निवासी प्रेमसिंह, मालम सिंह जोकि बासनी औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण में रेलवे ट्रेक के सामने लोटस गम इंड्रस्ट्रीज में काम करते है। उन्होंने सूचना दी कि एक महिला ट्रेन की पटरियों के आसपास घूम रही है और संभवत: वो आत्महत्या की नीयत से यहां घूम रही है।
इस सूचना के साथ ही एडीसीपी सिकाउ सुनील के. पंवार ने यह जानकारी कालिका टीम की सदस्य अनुपम को फोन पर दी। अनुपम ने कालिका टीम की सदस्य माया और ज्योति को मौके पर भेजा। दोनों महिला कांस्टेबलों ने इस महिला को मौके पर जाकर दस्तयाब किया और समझाइश कर अग्रिम कार्रवाई के लिये बासनी थाने लेकर पहुंचे। प्रारंभिक तौर पर पता लगा कि रिश्तों में अनबन के चलते महिला आत्महत्या करने की नीयत से आई थी।

Comment List