तालाब में नहाने के दौरान हादसा : 2 बच्चों के साथ पानी में डूबी महिला, सभी की मौत
रौंसी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे
करौली के नादौती थाना क्षेत्र में शनिवार को तालाब में नहाने गए एक परिवार की एक महिला और उसके दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी
करौली। करौली के नादौती थाना क्षेत्र में शनिवार को तालाब में नहाने गए एक परिवार की एक महिला और उसके दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे के शिकार परिवार के ये चारों सदस्य चंडीगढ़ से रौंसी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। ये लोग शाम को रौंसी गांव के मेडे का बांध की ओर गये थे। तालाब में नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जिससे काजल, उसकी बेटी रानी (12), विराट पचेरवाल (10) और सोनिया तालाब में डूब गए।
इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने काजल, रानी और विराट को मृतक घोषित कर दिया, जबकि सोनिया की हालत गंभीर बताई गई है।

Comment List