कोटा थर्मल प्लांट की सूखी घास और झाड़ियों में लगी आग, करीब 14 दमकल लगी आग बुझाने में
धुआं उठने और धमाके होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
कोटा थर्मल पावर स्टेशन परिसर में सोमवार को दोपहर अचानक आग लग गई आग का धुआं उठते और धमाके होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । आग थर्मल परिसर स्थित सूखी घास और झाड़ियों में लगी थी जिसे काबू पाने के लिए थर्मल और नगर निगम की 14 दमकल जुटी ।
कोटा । कोटा थर्मल पावर स्टेशन परिसर में सोमवार को दोपहर अचानक आग लग गई आग का धुआं उठते और धमाके होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । आग थर्मल परिसर स्थित सूखी घास और झाड़ियों में लगी थी जिसे काबू पाने के लिए थर्मल और नगर निगम की 14 दमकल जुटी ।
नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक राजौरा ने बताया कि थर्मल परिसर में आग लगने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर तुरंत दमकल को मौके पर रवाना किया गया । नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण की 14 दमकल मौके पर पहुंची और चारों तरफ से आग बुझाना शुरू किया । आग थर्मल परिसर स्थित सूखी घास और झाड़ियों में लगी हुई थी। लेकिन हवा के साथ आग काफी फैल रही थी । आग थर्मल के पुराने स्टोर के पास झाड़ियों में लगी थी। उन्होंने बताया कि श्रीनाथपुरम भामाशाह मंडी, रीको और सब्जी मंडी स्थित अग्निशमन केंद्रों से दमकलो को मौके पर भेजा गया। साथ ही थर्मल की तीन दमकल ने भी आग बुझाने में सहयोग किया ।
इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद थर्मल परिसर से धमाकों की आवाजें गूंज रही थी यह धमाके किसके थे इसका पता नहीं । इधर थर्मल अधिकारियों का कहना है कि स्टोर के पास पुराने स्क्रैप रखा हुआ है वहां झाड़ियों में आग लगी थी। जबकि पुराने स्क्रैप को कर्मचारियों ने वहां से हटा दिया था । आग पर काबू पा लिया गया है। गौरतलब है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है । कुछ दिन पहले हवाई अड्डा परिसर स्थित सूखी घास और झाड़ियों में भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। उसके बाद वहां अब घास कटाई का ठेका हो गया।

Comment List