आखातीज पर टेंट, कैटरिंग, बैंडबाजा से जुडे 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

60 करोड़ के कारोबार की आस

आखातीज पर टेंट, कैटरिंग, बैंडबाजा से जुडे 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

30 को अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त पर शहर में 200 से अधिक होंगे विवाह।

कोटा। जिलेभर 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के अबूझ मुर्हूत पर शादियों की धूम रहने वाली है। इसको लेकर बाजार में खासी रौनक नजर आ रही है। अप्रैल में सात सावों के मुहूर्त उसमें 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त पर सबसे अधिक शहर में 200 शादियां होगी वहीं जिले भर में 500 शादियों होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बार शहरी व ग्रामीण इलाकों शादियां धूम रहने वाली है कारण इस बार किसानों की अच्छी फसल होने से ग्रामीण इलाकों शादियों की अधिक धूम रहने वाली है। वहीं टेंट, बैडबाजा, कैटरिंग, हलवाई, सजावट से जुडेÞ करीब 20  हजार से अधिक लोगों को एक दिन में बंपर रोजगार मिलेगा। वहीं शहर में अक्षय तृतीया पर 55 करोड़  के कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बार आखा तीज पर विशेष संयोग होने से इस बार बंपर शादियां हो रही है। अक्षय तृतीया को सबसे बड़ा शुभ दिन माना जा रहा है कि इस बार बाजार में अब तक के खरीदारी के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे। गहने, वाहन, गारमेंट एंड शू, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, कैटरिंग और हलवाई, टेंट और डेकोरेशन, इवेंट,आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट्स, गिफ्ट्स, फूलों का बड़ा कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अक्षय तृतीय पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस बार 55 से 60 करोड़ तक व्यापार होने की उम्मींद है।

कपड़ा बाजार में बड़ी पूछ परख
14 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू होने के साथ बाजारों में खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है। वहीं लोग अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त के लिए भी जमकर खरीदारी कर रहे है।  अक्षय तृतीया के बडेÞ त्यौहार के चलते  बाजारों में खासी भीड़ नजर आ रही है कपड़ा बाजार में शादी ब्याह के लिए लोग जमकर कपड़ों की खरीदारी की। शहर के क्लॉथ मार्केट, रेडिमेट बाजार, इंदिरा बाजार में ग्राहकों खासी भीड़ नजर आ रही है। कपड़ा व्यापारी गोपाल गोयल ने बताया कि अप्रैल माह में 8 विवाह मुहूर्त होने से बाजार अच्छी खरीदारी हो रही कपड़ा बाजार में 8 से 10 करोड़ का कारोबार होने की अनुमान है।

वाहन बाजार में रही भीड़
अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की  बुकिंग शुरू हो चुकी है।  इसके अलावा आखातीज के सावे के लिए शादी में देने के लिए बाइक, स्कूटी की बुकिंग की जा रही है। व् फर्नीचर विक्रेता इल्यास भाई ने बताया कि शहर के फर्नीचर बाजार में अक्षय तृतीया की शादियों के लिए ड्रेसिंग टेबल, पलंग, डाइनिंग टेबल के साथ अन्य फर्नीचर की बुकिं ग की जा रही है। 

वेडिंग से जुडे लोगों को मिलेगा रोजगार
अक्षय तृतीया पर बंपर शादिया होने से इस बार लोगों अच्छा काम मिलेगा। टेंट व्यवसायी शनि सिंह ने बताया कि शहर में करीब 250 से अधिक टेंट डेकोरेशन से जुड़े कारोबारी है। एक व्यापारी के यहां 15 से 20 मजदूर काम करते है। उस हिसाब से करीब 3750 से 4500 हजार लेबर को काम मिलेगा। वहीं कैटरिंग से व्यवसाय से जुडे मोहनलाल ने बताया कि शहर में करीब 150 केर्ट्स है प्रत्येक के पास 15 से 20 लोगों की टीम है। उस हिसाब 1500 से 2 हजार लोगों को  काम मिलेगा। वहीं पप्पु हलवाई ने बताया कि एक शादी में करीब पुडी बनाने से लेकर मिठाई के लिए 8 से 10 लोग लगते है। शहर में 150 हलवाई है उस हिसाब से 1500 लोगों काम मिलेगा। बाजेवाले शाकिर भाई ने बताया कि शहर में 100 अधिक बैंडबाजे वाले है। एक बैंड में 12 से 15 कलाकार होते है। उस हिसाब से 1500 कलाकारों को आखातीज पर काम मिलेगा। इसके अलावा 500 से अधिक पंडितों भी शादी कराने का काम मिला है। इसके अलावा घोड़ी, लाइट उठाने वाले डेकोरेशन और फूल सजावट वाले, फोटोग्राफर, इवेंट मैनेजर, सफाई कर्मी, गार्ड सहित करीब 20 हजार लोगों को आखा तीज पर रोजगार मिलेगा।

Read More एएनटीएफ का शिकंजा : राजस्थान और गुजरात की नम्बर प्लेट लगाकर कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, एक लग्जरी वाहन जब्त

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह