उपेक्षा की भेंट चढ़ा देवली अरब रोड का अटल स्मृति वन

हां उगने थे कई प्रकार के पौधे वहां सिर्फ झाडियां

उपेक्षा की भेंट चढ़ा देवली अरब रोड का अटल स्मृति वन

पार्क में जहां एक ओर झाडियों ने डेरा डाला हुआ है वहीं इसके पीछे कि ओर निवासीयों ने कचरा पॉइन्ट बना लिया है।

कोटा। शहर में जहां सिटी पार्क और स्मृति वन जैसे पार्कों का निर्माण कार्य जितनी तेजी से हुआ उतनी ही धीमी गति से देवली अरब रोड पर स्थित अटल स्मृति वन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसे 6 सालों से सिर्फ विकसित ही किया जा रहा है। ये आम लोगों के लिए कब खुलेगा इसका किसी को अंदाजा नहीं है। देवली अरब रोड पर बन रहे इस पार्क को वर्ष 2017 में आस पास के निवासियों के लिए विकसित करने कि योजना बनाई गई थी, शहर कि बढ़ती सीमा और इलाके में कोई पार्क या उद्यान नहीं होने के कारण इस पार्क को विकसित किया जाना था। उसके बाद इस पार्क का निर्माण कार्य कुछ महीने चला भी और ये जमीन अटल स्मृति वन के रूप में आकार लेने लगी लेकिन सरकार बदलने के बाद से ही इस पार्क के निर्माण कार्य को ठण्डे बस्ते में डाल दिया और आज भी इस पार्क के निर्माण के पूरा होने का इंतजार है। स्थानीय निवासी हरीओम ने कहा कि जब इस पार्क का निर्माण शुरु हुआ था तो खुशी थी कि इलाके में अच्छा पार्क होगा लेकिन अब सारी खुशीयां निराशा में बदल चुकि हैं। वहीं एक और निवासी सचिन के कहा कि पार्क जल्दी बने तो इलाके को इसका लाभ मिले अभी तो इससे सांप बिच्छु जैसे सरीसृप ही पनप रहे हैं। स्थानीय निवासीयों का कहना है कि वो तो चाहते हैं कि ये पार्क जल्द चालू हो जिसके लिए उन्होंने स्थानीय पार्षद से भी कई बार बोला है। 

पार्क को विकसित करने पर इसमें कई तरह के पौधों और पेड़ों को लगाया जाना था पर जो पेड़ पौधे लगाए जाने थे उनमें से कई तो पार्क के दरवाजे पर ही रखे हुए सुख गए हैं। इस पार्क में अब सिर्फ झाड़ीयों, पराली और बम्बूल के पेड़ों ने कब्जा किया हुआ है जिन्हें काटा भी नहीं जा रहा है। पार्क के सभी हिस्सों में जंगली पौधे और कंटीली झाडियां उग आई हैं जो पार्क के विकास में बाधा तो हैं ही साथ ही जानवरों और सरीसृपों के लिए भी घर बनी हुई हैं। पार्क कि सिंचाई और सफाई का ठेका दिया हुआ है लेकिन वो भी सिर्फ सिंचाई तक सीमित है सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।

13.7 करोड़ है लागत
यूआईटी द्वारा इस पार्क कि लागत 13.7 करोड़ निर्धारित की गई थी जिससे पार्क में आधरभूत निर्माण के साथ ही अन्दर झुलों, केनाल, छोटी पहाड़ी व रनिंग ट्रैक सहित कई प्रकार के कार्य प्रस्तावित थे लेकिन अभी तक पार्क का आध काम भी पूरा नहीं हुआ है। अभी आधा निर्माण कार्य बाकि है और जो हो चुका है वो अब खराब होने लगा है कुर्सीयां, बैठने कि जगह, और वाचिंग टॉवर खराब होने लगे हैं। पार्क में जहां एक ओर झाडियों ने डेरा डाला हुआ है वहीं इसके पीछे कि ओर निवासीयों ने कचरा पॉइन्ट बना लिया है जहां आसपास के लोग घरों का कचरा इसी पार्क में लाकर डाल रहे हैं। इस मामले को लेकर यूआईटी अधिकारीयों से संपर्क करने कि कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

पार्क के निर्माण के लिए यूआईटी से अनुबंध हुआ था और निर्माण कार्य पश्चात यूआईटी द्वारा इस पार्क को वन विभाग को हैण्ड आॅवर करना था। लेकिन यूआईटी द्वारा पार्क का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया है। इसके लिए यूआईटी को पत्र भी लिखे गए हैं। पार्क का निर्माण पूरा करे या इसे वन विभाग को हैण्ड आॅवर करे लेकिन कोई उकारवाई नहीं हुई।
- जयराम पाण्डये, डीएफओ, वन मण्डल कोटा

Read More पैलेस ऑन व्हील्स पर 9वां टूर आज पहुंचा जयपुर : पर्यटकों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत, छह देशों से आए मेहमान

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई