पिता के प्रति स्नेह व सम्मान को मिला पुरस्कार
दैनिक नवज्योति कार्यालय में किए पुरस्कार वितरित
फादर्स डे प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित
कोटा । दैनिक नवज्योति द्वारा फादर्स डे के अवसर पर शहर के झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें अपने पिता के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना था। सिटी मॉल में बच्चे व युवा मिले जिनसे हमने बात करके पिता के प्रति उनकी क्या भावनाएं है इन्हें जाना था। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता के विजेताओं को दैनिक नवज्योति कार्यालय में पुरस्कार प्रदान किए गए। दैनिक नवज्योति के निदेशक नरेन्द्र चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया । विजेताओं को दैनिक नवज्योति की तरफ से पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
इन्हें मिले पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में कुल चार विजेता रहे। जिनमें प्रथम पुरस्कार आभा कुमारी को, द्वितीय पुरस्कार हर्षित वर्मा को तथा तृतीय पुरस्कार धरा शर्मा व प्रफुल्ल कुमार को प्रदान किए गए।

Comment List