कोटा उत्तर के भाजपा कार्यकर्ता 13 को करेंगे कलेक्ट्री पर प्रदर्शन
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने ली तैयारियों की बैठक , शहर में धारा 144 लगाने पर जताई नाराजगी
विधानसभा कोटा उत्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से 13 अगस्त को कलेक्ट्री कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
कोटा। विधानसभा कोटा उत्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से 13 अगस्त को कलेक्ट्री कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। उससे पहले गुमानपुरा मल्टीपरपज स्कूल से रैली निकाली जाएगी। पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने रैली की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक ली।
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने नयापुरा स्थित अपने कार्यालय में कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें बताया कि 13 अगस्त को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले सुबह 11:00 बजे गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल में सभी लोग एकत्र होंगे । वहां से पैदल वाहन रैली के रूप में गुमानपुरा ,सब्जी मंडी, रामपुरा से नयापुरा होते हुए कलेक्ट्री चौराहे पर पहुंचेंगे । वहां जनसभा को संबोधित किया जाएगा । गुंजल ने कहा कि शहर की सड़कें उखड़ी हुई है, बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं जिन पर आए दिन घटनाएं हो रही हैं । कई लोगों की मौत भी हो चुकी है । शहर में अनियोजित विकास चौराहों के अनियोजित विकास और आमजन की परेशानी को देखते हुए यह प्रदर्शन किया जा रहा है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि 13 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन के लिए उन्होंने 6 अगस्त को ही जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी । लेकिन , प्रशासन द्वारा अनुमति दिए जाने के स्थान पर 8 अगस्त को कोटा शहर में धारा 144 लागू कर दी है । जबकि तिरंगा यात्रा समेत कई धार्मिक आयोजन व कार्यक्रम होने हैं । जिनमें लोग एकत्र होंगे । ऐसे में धारा 144 लगाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा हर बार उनके प्रदर्शन से पहले धारा 144 लगाकर उनके प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया जाता है । लेकिन इस बार प्रशासन चाहे उन्हें गिरफ्तार करें या जेल भेजे आम जन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन किया जाएगा । बैठक में कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comment List