निजी बसों के लिए नहीं बन सका अभी तक बस स्टैंड

जगह-जगह मुख्य मार्ग पर ही खड़ी हो रही है बसे, यातायात हो रहा बाधित

निजी बसों के लिए नहीं बन सका अभी तक बस स्टैंड

संभाग मुख्यालय होने के बावजूद कोटा शहर में अभी तक भी निजी बसों के लिए स्टैंड तक निर्धारित नहीं किया जा सका है । जबकि रोडवेज और सिटी बसों के लिए स्टैंड बनकर तैयार भी हो गया है । शहर से करीब ढाई सौ से ज्यादा निजी बसें संचालित हो रही हैं जो राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य प्रदेशों तक संचालित हो रही है।

कोटा । संभाग मुख्यालय होने के बावजूद कोटा शहर में अभी तक भी निजी बसों के लिए स्टैंड तक निर्धारित नहीं किया जा सका है  । जबकि रोडवेज और सिटी बसों के लिए स्टैंड बनकर तैयार भी हो गया है। शहर से करीब ढाई सौ से ज्यादा निजी बसें संचालित हो रही हैं जो राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य प्रदेशों तक संचालित हो रही है। निजी बस आॅपरेटरों का कहना है कि उनके द्वारा राज्य सरकार को कोटा से करीब एक करोड़ रुपए मासिक रोड टैक्स के रूप में दिया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अभी तक भी स्टैंड के लिए जगह नहीं दी गई है। वह पिछले कई सालों से जिला प्रशासन राज्य सरकार और नगर विकास न्यास को इस बारे में अवगत भी करवा चुके हैं ।
 निजी बस मालिक संघ के अध्यक्ष सतनारायण साहू ने बताया कि तत्कालीन जिला कलेक्टर द्वारा कुछ समय पहले ट्रांसपोर्ट नगर में प्राइवेट बस स्टैंड के लिए जगह तय की गई थी। लेकिन नगर विकास न्यास द्वारा उसे अभी तक भी विकसित नहीं किया गया है जिससे निजी बसों के लिए स्टैंड नहीं बन सका है । इस कारण शहर के नयापुरा , गीता भवन रोड,  डीसीएम रोड,  7 वंडर्स रोड समेत कई जगहों पर प्राइवेट बसें सड़क किनारे खड़ी हो रही है। इससे यातायात भी बाधित हो रहा है और लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि सिटी बस से शहर में बाद में संचालित होने लगी और उनके लिए 80 फीट रोड पर स्टैंड भी बनकर तैयार हो गया है। प्राइवेट बस मालिक संघ ने कहा कि उनके लिए शहर में यदि स्टैंड निर्धारित कर दिया जाए तो वह बसों को निर्धारित स्थान पर ही खड़ा कर सकेंगे ।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण