हाथ-मुंह धोते समय फिसला पैर : नहर में डूबने से कोचिंग छात्र की मौत, नहीं आता था तैरना
नहर हाथ मुंह धोते समय पैर फिसलने से बहा, तैरना नहीं आता था
कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में नहर में बहे कोचिंग छात्र का शव शुक्रवार सुबह नांता क्षेत्र से बरामद हुआ। मृतक की पहचान केशव कुमार (24), जयपुर निवासी के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कोटा। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में नहर में बहे एक कोचिंग छात्र का शव सुबह नांता क्षेत्र में गोताखोर टीम ने निकलकर नांता पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। छात्र कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में शाम नहर में हाथ मुंह धोने उतरा था, उसी समय उसका पैर फिसल गया। सूचना पर कुन्हाड़ी पुलिस ने नगर निगम गोताखोरों की मदद रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया था, लेकिन, अंधेरा होने के कारण रोक दिया। सुबह रेस्क्यू कर छात्र का शव नहर से नांता क्षेत्र से बाहर निकाला गया।
थानाधिकारी कुन्हाड़ी मांगेलाल यादव ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि नेवाजी की हवेली के पास नहर में एक व्यक्ति डूब गया है। इसके बाद रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिली। सुबह दोबारा तलाशी अभियान चलाया गया, तो शव को नांता क्षेत्र से निकाला गया। इसके बाद शव नांता पुलिस को सौंप दिया गया।
छात्र के परजिनों के कोटा पहुंचने पर पहचान लोकेश कुमार (24) पुत्र विजय कुमार, निवासी पहाड़िया, जयपुर के रूप में हुई है। केशव कोटा में लोकेश रेजिडेंसी में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने पहले कोचिंग की थी, लेकिन फिलहाल हॉस्टल में रहकर शेल्फ स्टडी कर रहा था।

Comment List