चीन में दर्दनाक हादसा, कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट में 4 लोगों की मौत, अन्य 3 लापता
चीन की कोयला खदान में गैस विस्फोट
दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की डेयिंग (Daying) कोयला खदान में बुधवार रात हुए गैस विस्फोट में चार खनिकों की मौत हो गई। बचाव दल ने शव बरामद कर लिए हैं, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं। झेनक्सियोंग काउंटी में हुए इस हादसे के कारणों की जांच और लापता लोगों की तलाश जारी है।
चीन। दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में बुधवार को एक कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी एवं तीन लोग अभी भी लापता है। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोयले और गैस विस्फोट के बाद बचावकर्मियों ने चार शव निकाल लिए हैं और तीन लोग अभी भी लापता हैं।
प्रांतीय सरकार के मुताबिक यह हादसा कल रात करीब 8:10 बजे झेनक्सियोंग काउंटी में डेइंग कोयला खदान में हुआ। फिलहा, लापता लोगों को बचाने की कोशिशें और हादसे के कारणों की जांच कर जा रही है।

Comment List