भूखे भेडिये की तरह झपट रहे हैं श्वान,आमजन परेशान

शहर में रोजाना आधा दर्जन से अधिक मामले हो रहे श्वानों के काटने के

भूखे भेडिये की तरह झपट रहे हैं श्वान,आमजन परेशान

शहर के हर गली मौहल्ले व एरिया में आए दिन इस तरह के मामले हो रहे हैं। वहीं केवल कोटा शहर में ही नहीं अन्य शहरों में भी श्वानों के हमले हो रहे हैं।

कोटा । शहर में इन दिनों श्वान काफी खूंखार हो रहे हैं।  गली मौहल्ले ही नहीं मुख्य मार्गों तक  पर आवारा श्वानों के झुंड राह चलते लोगों पर हमले कर रहे हैं। जिससे आमजन इतना अधिक परेशान हो चुके हैं कि अब तो श्वानों के झुंड देखते ही उनमें दहशत होने लगी है। हालत यह है कि शहर में रोजाना आधा दर्जन से अधिक मामले अस्पतालों में श्वानों के काटने के पहुंच रहे हैं। स्वामी विवेकानंद नगर में एक दिन पहले श्वानों के झुंड ने डेढ़ साल के मासूम बालक को घेरकर उस पर हमला कर दिया था। श्वानों ने उस बच्चे के शरीर पर न केवल काटा वरन् उसे काफी दूर तक घसीटकर भी ले गए। जिससे बच्चे की हालत खराब हो गई। वह चीखने चिल्लाने लगा तो लोगों ने श्वानों को भगाकर बालक को बचाया। ऐसा केवल इस बालक के साथ ही नहीं हुआ है। शहर के हर गली मौहल्ले व एरिया में आए दिन इस तरह के मामले हो रहे हैं। वहीं केवल कोटा शहर में ही नहीं अन्य शहरों में भी श्वानों के हमले हो रहे हैं। बुधवार को भी राज्य में कई जगह पर श्वानों के हमले के वीडियो वायरल हुए जिनमें श्वान लोगों पर झपटकर उन्हें काटते हुए दिख रहे हैं। घर से बाहर निकलते ही चाहे महिलाएं हो या बुजुर्ग या फिर छोटे बच्चे श्वान उन्हें देखते ही उन पर भूखे भेडिये की तरह झपट रहे हैं और उन्हें शिकार बना रहे हैं। श्वानों के हमले व काटने के कई मामले तो उजागर हो रहे हैं लेकिन ऐसे भी कई मामले हैं जिनकी तो जानकारी तक नहीं मिल पाती। अस्पतालों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में सरकारी व निजी अस्पतालों में रोजाना 6 से 7 मामले श्वानों के काटने के आ रहे हैं। 

श्वानशाला बनाई, कारगर नहीं हो पाई: शहर में श्वानों के बढ़ते आतंक व हमलों को देखते हुए नगर निगम की ओर से श्वानशाला तो बना दी गई। नगर निगम के वर्तमान बोर्ड का गठन होने के बाद वर्ष 2021 में पहले कोटा दक्षिण निगम  में और फिर कोटा उत्तर निगम में श्वानशाला का निर्माण किया गया। यहां श्वानों को लाकर रखा जाता है। उनका बधियाकरण व टीकाकरण किया जाता है। उसके बाद निर्धारित अवधि दो से तीन दिन में उन श्वानों को फिर से उसी स्थान पर छोड़ा जा रहा है जहां से उन्हें पकड़कर लाया जाता है। ऐसे में न तो शहर में श्वानों की संख्या कम हो रही है और न ही निगम की कार्रवाई का असर नजर आ रहा है। श्वान शाला निर्माण और श्वानों के बधियाकरण व टीकाकरण पर हर साल लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद यह उतनी कारगर नहीं हो पाई जितनी होनी चाहिए थी।  वरन् हालत यह है कि बधियाकरण व टीकाकरण के बाद श्वान अधिक खूंखार हो रहे हैं। 

महापौर पुत्र व महिला पार्षद को बना चुके शिकार
श्वानों द्वारा राह चलते लोगों पर हमले किए जा रहे हैं फिर चाहे वह कोई भी हो। नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल के पुत्र पर साइकिल से जाते समय ही साबरमती कॉलोनी में श्वान हमला कर चुके हैं। जिससे उनके पैर में काट लिया था। इतना ही नहीं स्कूटी पर घर जाते समय नगर निगम कोटा दक्षिण की भाजपा पार्षद रीता सलूजा तक को श्वान शिकार बना चुके हैं। उनके भी पैर में श्वानों ने काट लिया था। बजरंग नगर, केसर बाग और बोरखेड़ा समेत कई क्षेत्रों  में भी पूर्व में कई लोगों को श्वानों द्वारा काटने के मामले होे चुके हैं। 

निगम कार्यालय तक में श्वानों का जमघट
शहर के मुख्य मार्ग और गलियों में ही नहीं, श्वानों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाले नगर निगम कार्यालय तक में श्वानों का जमघट लगा हुआ है। यहां करीब 3 से 4 श्वान ऐसे हैं जो पूरे कार्यालय में ऊपर से नीचे तक घूमते रहते हैं। सबसे अधिक श्वान तो कार्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में घूमते रहते हैं। जहां आमजन की आवाजाही सबसे अधिक रहती है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों के लिए भी ये श्वान खतरा बने हुए हैं। 

Read More सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

तीन साल में 24 हजार से अधिक का बधियाकरण 
नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्वानशाला बनने के बाद से नगर निगम तीन साल में 24 हजार से अधिक श्वानों का बधियाकरण व टीकाकरण करवा चुका है। उसके बाद भी अभी तक बड़ी संख्या में ऐसे श्वान हैं जिनका बधियाकरण नहीं हुआ है।  नगर निगम की ओर से श्वानशाला का निर्माण तो वर्ष 2021 में करवा दिया था। लेकिन बधियाकरण का काम एनिवल सोसायटी के माध्यम से अप्रैल 2022 को शुरु किया था। अप्रैल 2022 सेमार्च 2024 तक 15 हजार से अधिक, अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 8700 और अप्रैल 25 से अभी तक जून में 550 श्वान यानि करीब 24 हजार 300 से अधिक श्वानों का बधियाकरण किया जा चुका है। 

Read More रोडवेज चालक ने यात्री का सिर फोड़ा : दिमांशु गंभीर रूप से घायल, अनुबंधित स्टाफ की छवि पर गंभीर सवाल

कोर्ट का आदेश हो तो बाड़े में रखने को तैयार निगम
शहर में श्वानों की समस्या काफी गम्भीर है। उसे देखते हुए ही बोर्ड बनने के बाद श्वानशाला बनवाई गई। जहां सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन  की पालना करते हुए शवानों का बधियाकरण व टीकाकरण किया जा रहा है। कोर्ट का आदेश श्वानों को पकड़ने में आड़े आ रहा है। यदि कोर्ट निगम को आदेश दे या पूर्व के आदेश में संशोधन होता है तो नगर निगम आवारा श्वानों को शहर से दूर अलग बाड़े में रखने को तैयार है। श्वानों के खाने व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी व व्यवस्था भी निगम के स्तर पर करने को तैयार है। जिससे श्वानों को भी कोई नुकसान नहीं होगा और लोगों को भी राहत मिलेगी। 
-राजीव अग्रवाल, महापौर नगर निगम कोटा दक्षिण

Read More अमृत 2.0 : राजस्थान के 183 शहरों में अभी पानी का इंतजार, प्रशासन का कहना- योजना को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है पूरा

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प