असर खबर का - भीतरिया कुंड बारहद्वारी की होने लगी बुकिंग
सामुदायिक भवनों की मरम्मत का तैयार हो रहा एस्टीमेट
नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद एक तो भीतरिया कुंड की बारहद्वारी व तिवारी की बुकिंग शुरु हुई है।
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से सामुदायिक भवनों और भीतरिया कुंड बारहद्वारी का किराया कई गुना बढ़ाने के बाद लम्बे समय से बंद बुकिंग फिर से शुरु हो गई है। शिवपुरा स्थित भीतरिया कुंड में बारहद्वारी व तिवारियों की बुकिंग शुरु हुई है। जिसमें बढ़े हुए किराए में लोगों ने जगह को बुक कराया है। नगर निगम के राजस्व अनुभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किराया बढ़ाने के बाद पहली बार भीतरिया कुंड में 5 बुकिंग हुई हैं। जिनमें से तीन बुकिंग 75 सौ वाली और दो बुकिंग 10 हजार रुपए वाली हुई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि भीतरिया कुंड ऐसी जगह है जहां लोगों को सुविधा अधिक मिल रही है। इस कारण से यहां अधिक किराया होने के बाद भी लोग इसका उपयोग कर रहे है। निगम अधिकारियों का कहना है कि सामुदायिक भवनों का किराया बढ़ाने के बाद अब उनकी मरम्मत भी करवाई जाएगी। इसके लिए नगर निगम कोटा दक्षिण अधिकारियों द्वारा निर्माण अनुभाग के माध्यम से एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। सभी सामुदायिक भवनों में रंग रोगन, टूटफूट, दरवाजे सही करवाने व बिजली की लाइनों भी सही करवाने का किया जाएगा।
नवज्योति ने किया था प्रकाशित
गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने यह मामला प्रकाशित किया था। 17 अप्रैल के समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया था कि किराया बढ़ाने के बाद एक भी सामुदायिक भवन की नहीं हुई बुकिंग। पार्षदों व आमजन ने इन सामुदायिक भवनों की मरम्मत करवाने की मांग दोहराई थी। नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद एक तो भीतरिया कुÞंड की बारहद्वारी व तिवारी की बुकिंग शुरु हुई है। वहीं सामुदायिक भवनों की मरम्मत का एस्टीमेट भी तैयार कराया जा रहा है। जिससे इन सामुदायिक भवनों की दशा को सुधारा जा सकेगा।

Comment List