असर खबर का - राजकीय विद्यालय का पुराना जर्जर भवन होगा जमींदोज, बनेगा नया भवन
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने पर जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश
भवन काफी पुराना और जर्जर होने से हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है।
मोईकलां। मोईकलां क्षेत्र के राजकीय विद्यालय के पुराने जर्जर भवन को जमींदोज कर पुननिर्माण करवाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा ने इसके आदेश पारित कर दिए हैं। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने खबर प्रकाशित कर काफी प्रमुखता के साथ इस भवन का मामला उठाया था। जानकारी के अनुसार राजकीय विद्यालय का पुराना भवन काफी जर्जर हो चुका है। जहां बच्चे खेलने के लिए आते हैं। यह भवन काफी पुराना और जर्जर होने से हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है। दैनिक नवज्योति ने दरबीजी में हुए हादसे के बाद यह मुद्दा काफी प्रमुखता के साथ उठा कर अधिकारियों का इस तरफ ध्यानाकर्षण करने का प्रयास किया था। दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश जारी किए थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने खबर का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कांत सक्सेना को मौका मुआयना के लिए भेजा था। जिसमें पाया गया कि इस भवन का पूर्वी हिस्सा पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जबकि पश्चिमी हिस्से की मरम्मत हो सकती है। इसके बाद प्रशासन के आला अधिकारियों को भवन की स्थिति से अवगत कराया गया तथा रिपोर्ट डीईओ कार्यालय के समक्ष पेश की गई।
समसा द्वारा करवाई जाएगी कार्यवाही
जिला शिक्षा अधिकारी के जर्जर भवन को जमींदोज करने के आदेश को देखते हुए समसा द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी। बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य गायत्री मीणा ने बताया था कि मात्र तीन कक्षों में आठवीं तक कक्षा संचालन करनी पड़ रही है। जिसका अब समाधान होता दिख रहा है।
मानी गई दैनिक नवज्योति की सलाह
गौरतलब है कि खबर में दैनिक नवज्योति ने प्रशासन को सलाह दी थी कि जर्जर भवन का पुन: निर्माण करके इस भवन में बालिका विद्यालय के लिए कक्षाएं संचालित की जा सकती हैं। जिसके लिए यह भवन काफी कारगर साबित हो सकता है। इस भवन के पुननिर्माण से बालिका विद्यालय में आ रही कक्षा-कक्षों की कमी का समाधान हो सकता है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा ने पुराने भवन को जमींदोज करके पुननिर्माण करने व अस्थायी रूप से उसका उपयोग बालिका विद्यालय के रूप में करने के आदेश जारी किए।
Comment List