आठ साल पुराना स्मैक तस्करी मामला - दो आरोपियों को 5-5 वर्ष का कठोर कारावास

50 हजार रुपए जुमार्ना

आठ साल पुराना स्मैक तस्करी मामला - दो आरोपियों को 5-5 वर्ष का कठोर कारावास

कार की तलाशी में 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी ।

कोटा । आठ साल पुराने स्मैक तस्करी के मामले में   सोमवार को एनडीपीएस कोटा के न्यायाधीश रामपाल जाट ने दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए पांच-पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।  न्यायाधीश ने आरोपी अब्दुल मलिक(33) पुत्र छोटे खां निवासी मिजार्पुर थाना इकलेरा जिला झालावाड़ और अब्दुल वाजिद (42)पुत्र अब्दुल मजीद निवासी  थाना मंडाना कोटा ग्रामीण को 50 हजार रुपए  अर्थ दंड से दंडित किया है। जबकि सह-आरोपी निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ कालू  को संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त किया है। 

विशिष्ट लोक अभियोजक महेंद्र सिंह निर्भय ने बताया कि 23 मई 2018 को तत्कालीन  अनन्तपुरा थाना अधिकारी  अमर सिंह राठौड़ ने जगपुरा चौकी पर नाकाबंदी के दौरान झालावाड़ से आ रही एक कार को रुकवाया। कार चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दो युवकों  को  कार सहित डिटेन किया। दोनों युवक पूछताछ के दौरान कोई संतोषप्रद जबाव  नहीं दे सके । पूछताछ में एक युवक  ने अपना नाम अब्दुल मलिक निवासी  इकलेरा तथा कार चालक ने अपना नाम अब्दुल वाजिद  निवासी थाना मंडाना कोटा ग्रामीण बताया। कार की तलाशी में  100 ग्राम स्मैक  बरामद हुई। 

अनुसंधान के  बाद आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट एवं आरोपी  अब्दुल वाजिद के खिलाफ  धारा 8/21,8/25 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया । अनुसंधान के दौरान आरोपियों ने स्मैक को    निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ कालू से खरीदना बताया गया। इस पर उसके खिलाफ  धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर तीनों को दोषी मानते हुए न्यायालय में आरोप-पत्र पेश किए। ट्रायल के दौरान  अभियोजन पक्ष की ओर से मामले में 12 गवाह लेखबद्ध करवाकर 51 दस्तावेज पेश किए । न्यायाधीश  ने मामले में निर्णय देते हुए दोनों आरोपी अब्दुल मलिक और अब्दुल वाजिद को पांच-पांच वर्ष के कठोर कारावास और प्रत्येक को 50 हजार  जुमार्ने की सजा से दंडित किया। जबकि सह आरोपी  निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ कालू को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प