असर खबर का - नई आवासीय योजना लॉंच करें, सड़कों की मरम्मत करवाई जाए

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश, बिरला ने सफाई व्यवस्था पर भी जताई नाराजगी

असर खबर का - नई आवासीय योजना लॉंच करें, सड़कों की मरम्मत करवाई जाए

ट्रिपल आईटी शुरू होने के बाद आईटी हब की संभावनाओं को भी बल मिला है। भविष्य में नए उद्योगों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही जमीन तलाशने सहित अन्य जरूरी प्रक्रियाओं पर काम शुरू हो।

कोटा । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरूवार को जिला प्रशासन, केडीए  व नगर निगम के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कचरा पॉइंट की समस्या के स्थायी समाधान हो। साथ ही केडीए के अधिकारियों को नई आवासीय योजना लॉन्च करने के निर्देश दिए। लोकसभा  अध्यक्ष बिरला ने अधिकारियों से कहा कि लोगों को परेशानी न हो इसके लिए मानसून खत्म होते ही सड़कों की मरम्मत की जाए। उन्होंने पौधारोपण अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग के साथ जनभागीदारी बढ़ाने को कहा। नए इंडस्ट्रीयल पार्क की संभावना तलाशे केडीए:  बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को शहर में नया इंडस्ट्रीयल पार्क विकसित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि कोटा में मैन्युफेक् चरिंग व फूड प्रोसेसिंग के अलावा आईटी सेक्टर में भी पर्याप्त संभावनाएं हैं। ट्रिपल आईटी शुरू होने के  बाद आईटी हब की संभावनाओं को भी बल मिला है। भविष्य में नए उद्योगों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही जमीन तलाशने सहित अन्य जरूरी प्रक्रियाओं पर काम शुरू हो। बिरला ने इंडस्ट्रीयल पार्क सहित यहां बेसिक इंन्फ्रास्ट्रक्चर की कार्ययोजना के लिए शहर के प्रबुद्ध उद्यमियों से सुझाव लेने को कहा। बैठक में शहर के विकास कार्यों व मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी मंथन हुआ। 

कनेक्टिविटी बनेगी कोटा की ताकत
बैठक में बिरला ने कहा कि कोटा की एक समृद्ध औद्योगिक केंद्र के रूप में पहचान रही है। कोटा की कनेक्टिविटी हाड़ौती के औद्योगिक विकास को नई ताकत देगी। हमारे यहां बिजली-पानी की समुचित उपलब्धता है। रेल-रोड कनेक्टिविटी के साथ ही जल्द एयर कनेक्टिविटी भी शुरू होगी। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद कोटा इस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा, इससे यहां लॉजिस्टिक हब विकसित होंगे। 
बैठक में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलक्टर  डॉ. रविंद्र गोस्वामी सहित केडीए और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

नवज्योति ने प्रगुखता से उठाए थे मुद्दे
गौरतलब है कि आमजन से जुड़े मुद्दों को दैनिक नवज्योति में हाल ही में प्रमुखता से उठाया गया था। केडीए बनने के बाद अभी तक कोई नई आवासीय योजना लॉंच नहीं करने और पुरानी योजनाओं के बारे में भी अभी तक कोई निर्णय नहीं करने का समाचार 20 अगस्त को पेज 6 पर न खुदा ही मिला न बिसाल ए सनम, न उधर के रहे न उधर के हुए’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। वहीं 18 अगस्त को पेज 6 पर‘चम्बल पुलिया, पग-पग पर मौत का सामना’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बरसात के समय में सड़कों की बदहाली से आमजन को होने वाली समस्याओं को उजागर किया गया था। आमजन से जुड़े इन दोनों ही मुद्दों को गम्भेरता से लेकर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

मानसून की छपाक छई : भारी बारिश से हालत खराब, कार नाले में गिरी मानसून की छपाक छई : भारी बारिश से हालत खराब, कार नाले में गिरी
पानी में डूबने से प्लाईवुड कारोबारी और संपत लाहोटी और उर्मिला लाहोटी की मौत हो गई। एक महिला को मौके...
हॉट एयर बैलून में लगी आग : आसमान से गिरा नीचे, 8 लोगों की मौत 
साइबर ठगी करने वाले नेपाल गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार : अन्य साथियों के साथ लाल दोर्जे चला रहा था संगठित गिरोह, ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं गेमिंग के नाम पर करते है ठगी 
आभानेरी में 25 साल बाद खुला मंदिरनुमा महल संरचना का हिस्सा : पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव, पर्यटकों के लिए खोले गए ऐतिहासिक परिसर के द्वार
डीएपी खाद की किल्लत किसानों पर पड़ रही भारी, खरीफ की फसल का बुवाई का कार्य होगा शुरू तो आएगी परेशानी
प्रधानमंत्री एक रैली में 100 करोड़ कर रहे खर्च : प्रधानमंत्री बिहार में 200 से अधिक रैली एवं जनसभा कर चुके, तेजस्वी ने कहा- जनता की पॉकेट मारने वाले को पॉकेटमार ही कहा जाता है
राजस्थान में पर्यटन को नई उड़ान देने की तैयारी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक