पत्नी की हत्या कर शव को जलाने के आरोपी पति को उम्र कैद

सहयोगी दोस्त को 7 साल की सजा

पत्नी की हत्या कर शव को जलाने के आरोपी पति को उम्र कैद

शादी के बाद से गौरव अपनी पत्नी वैशाली पर शक करता था।

कोटा। शादी के सात महीने बाद ही पत्नी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर शव जलाने के आरोपी पति को एडीजे क्रम  4 न्यायालय ने उम्र कैद  की सजा सुनाई है ।अदालत ने आरोपी पति पर 100000 रुपए का जुमार्ना  लगाया  ।वही सहयोगी दोस्त को सात साल की सजा सुनाते हुए 50000 रुपए का जुमार्ना लगाया है। आरोपी पति गौरव उर्फ रॉकी  ने अपनी पत्नी की 21 जुलाई 2015 को रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर शव को ड्रम में डालकर जला दिया था। इसके बाद डाबी कोटा रोड पर डाल  कर फरार हो गया था ।

अपर लोक अभियोजक नरेंद्र कुमार मानव ने बताया कि कुन्हाड़ी पुलिस को 23 जुलाई 2015 को कोटडा डाबी रोड पर एक ड्रम में जली हुई महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने महिला की पहचान के लिए उसके जले शव को मोर्चरी में रखवाया  तथा परिजनों की पहचान में जुट गई । उसी दौरान 26 जुलाई को महिला की पहचान वैशाली उम्र 32 साल निवासी मुंबई के रूप में हुई थी।  अनुसंधान के दौरान पाया कि महिला ने एक मैरिज ब्यूरो के माध्यम से कोटा निवासी गौरव उर्फ  रॉकी के साथ शादी की। शादी के बाद से गौरव अपनी पत्नी वैशाली पर शक करता था। उसने अपनी पत्नी वैशाली को कोटडी अपनी मां के पास किराए के मकान में रखा था। गौरव और उसकी पत्नी के बीच झगड़े के कारण उसके माता-पिता भी अलग रहते थे। 21 जुलाई को वैशाली अपने ससुर के घर रंगपुर गई थी। वहां गौरव आया तथा वैशाली के साथ उसकी कहासुनी हुई। इसी दौरान उसने आवेश में आकर अपनी पत्नी का रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को ड्रम में रखकर काम पर चला गया। अगले दिन 22 जुलाई को वह अपने दोस्त टीकम को सारी बात बताते हुए उसकी कार में ड्रम को रखकर कोटा डाबी रोड पर गया। वहां लाश को जला दिया और अपने घर आ गया। आरोपी गौरव और उसके दोस्त टीकम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर 43 गवाहों के बयान कराए तथा कई दस्तावेज पेश किए। इस पर आरोपी पति गौरव को हत्या का दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई तथा 100000 रुपए का जुमार्ना लगाया। जबकि  सहयोगी दोस्त टीकम को सहयोग करने का दोषी मानते हुए 7 साल की कैद 50000 रुपए का जुमार्ना लगाया।

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम  अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर तथाकथित अधिकतम दबाव अभियान बहाल करने के लिए एक कार्यकारी कार्रवाई की।
ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं