मेडिकल कॉलेज में घुसकर बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों को मारे चाकू, एक की हालत गंभीर

चैकिंग के दौरान किया हमला

मेडिकल कॉलेज में घुसकर बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों को मारे चाकू, एक की हालत गंभीर

हमले के समय अस्पताल की चौकी पर कोई पुलिसकर्मी नहीं था ।

कोटा। महावीर नगर थाना क्षेत्र में  शनिवार को मेडिकल कॉलेज की सुपरस्पेशलिटी विंग में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर चार-पांच बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। एक सुरक्षाकर्मी की हालत गंभीर है, जिसका ऑपरेशन किया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी ने घटना स्थल का जायजा लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गए।

हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज की सुपरस्पेशलिटी विंग में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर चार-पांच बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। सूचना पर थानाधिकारी महेन्द्र मारू पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे वहीं   डिप्टी एसपी मनीष शर्मा ने भी मौका मुआयना किया। मामले में पीड़ित सुरक्षाकर्मी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने रिपोर्ट  दी जिसमें बताया कि  अस्पताल में आने जाने वालों की रुटीन चैकिंग के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात है। अस्पताल की नई बिल्डिंग के  पहले गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड का सुबह करीब 6 सवा छह बजे फोन आया  कि अस्पताल में चार-पांच लोग बिना चैकिंग के सुरक्षाकर्मी को धक्का मार कर घुस आए हैं उनको चैक करने के बाद ही अंदर जाने देना है। उस समय  सुपरस्पेशलिटी के गेट पर मैं खड़ा था तभी वह लोग आए जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मुझे धक्का दिया और  मारपीट की, तभी पास खड़े सुरक्षाकर्मी शिव सिंह व रामकरण आ गए  उन्होेंने भी उन्हें रोका तो आरोपियों ने चाकू निकाल कर हम तीनों पर हमला किया  रामकरण के पेट में चाकू लगने से उसकी हालत गंभीर है । शिव सिंह और मेरे जांघ व हाथ- पैर पर चाकू से वार किए। इसके बाद आरोपी चाकू को लहराते हुए भाग गए। इस दौरान अस्पताल की चौकी पर कोई पुलिसकर्मी नहीं था और ना ही अस्पताल में मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ में से किसी ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया । 

इनका कहना है
मेडिकल कॉलेज की सुपरस्पेशलिटी विंग में  सुबह करीब सात बजे चार-पांच बदमाशों ने तीन सुरक्षाकर्मियों पर चैकिंग के दौरान चाकू से हमला कर घायल कर दिया । घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।  इस मामले में  मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। 
- मनीष कुमार शर्मा ,डिप्टी एसपी कोटा सिटी वृत चतुर्थ 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई