अब वन विभाग किशोर सागर तालाब पर 2 करोड़ से बसाएगा जंगल की दुनिया

400 हैक्टेयर में तैयार होगा ग्रासलैंड

अब वन विभाग किशोर सागर तालाब पर 2 करोड़ से बसाएगा जंगल की दुनिया

दरा-कनवास मार्ग स्थित किशोर सागर तालाब पर 25 हैक्टेयर में लवकुश वाटिका के रूप में खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है।

कोटा। वन विभाग करोड़ों की लागत से किशोर सागर तालाब पर जंगल की दुनिया बसाने जा रहा है। कोटावासियों को जल्द ही प्रकृति के अनूठे संगम के बीच पिकनिक स्पोटर्स की सौगात मिलने वाली है। वन्यजीवों की साइटिंग पर्यटकों में जोश व रोमांच भरेगी वहीं, प्रकृति की खूबसूरत वादियों के बीच खुद को जंगल में होने का अहसास महसूस कर सकेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री बजट घोषण में दरा-कनवास मार्ग स्थित किशोर सागर तालाब पर वन विभाग की ओर से लवकुश वाटिका बनाई जा रही है। 2 करोड़ की लागत से जंगल के बीच पर्यटन स्थल डवलप किया जा रहा है। अब तक सुरक्षा दीवार, ईको टेल सहित अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं। निर्माण कार्य तेजी से जारी है। 

क्या होता है इंटरप्रिटेक्शन सेंटर
डीएफओ पांडेय ने बताया कि इंटरप्रिटेक्शन सेंटर वन्यजीव, पक्षी व जंगल की सम्पूर्ण जानकारी देने वाली गैलरी है। यहां वन्यजीव व दुलर्भ पेड़-पौधों को वैज्ञानिक नाम, जीवनकाल, दिनचर्या, जीवन चक्र से रूबरू करवाया जाता है। साथ ही प्रदेश में पाए जाने वाली जैव विविधता, पक्षी, रेप्टाइल्स व अन्य वन्यजीवों की जानकारी भी मिलती है। 

40 लाख से अब तक यह हो चुके कार्य
25 हैक्टेयर में बन रही लवकुश वाटिका में 470 रनिंग मीटर सुरक्षा दीवार, 350 रनिंग मीटर बर्ड फेंसिंग, 315 रनिंग मीटर पुरानी दीवार की मरम्मत सहित अन्य कार्य 40 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके हैं। शेष अन्य कार्य बजट मिलने पर किए जाएंगे। 

ये भी होंगे आकर्षण का केंद्र
ईको पार्क : लवकुश वाटिका में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखित स्टेच्यू भी लगाए जाएंगे। पेड़-पौधे धरती का शृंगार, पर्यावरण स्वच्छ तो शहर स्वच्छ जैसे स्लोगन के माध्यम से पर्यटकों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की 2 फ्लाइटें घंटों लेट : विमान उपलब्ध नहीं होने के कारण अटकी, यात्री परेशान

ईको टेल : 2 हजार 358 रनिंग मीटर ईको टेल यानी फुटपाथ बनाया जाएगा। यहां आने वाले लोग पैदल चलकर वाटिका की सैर कर सकेंगे। लोगों को फल, फूल, छांवदार, औषधीय, सुगंधीत पौधे सहित विभिन्न किस्मों के 2000 पौधे लगाए जाएंगे।  

Read More वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान : अमीन पठान ने पीसीसी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- दिल्ली महारैली में खेल प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे

बर्ड्स व्यू प्वाइंट : यहां पर विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का बसेरा है। इनके संरक्षण के लिए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। सैलानियों के लिए बर्ड्स व्यू प्वाइंट विकसित किया जाएगा।  

Read More राजस्थान हाईकोर्ट को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी : परिसर में लगातार भय और असुरक्षा का माहौल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

वन्यजीवों की साइटिंग करेगी रोमांचित
किशोर सागर तालाब क्षेत्र में सघन वनक्षेत्र है। यहां चिंकारा, चीतल, जरख, भेड़िया, जंगली सुअर सहित अन्य वन्यजीवों का मूवमेंट है। ऐसे में पर्यटकों को वन्यजीवों की साइटिंग रोमांचित कर देगी। किशोर सागर तालाब के सामने दरा सेंचुरी है, जिससे सैलानी जंगल के बीच खूबसूरत वादियों में खुद को प्रकृति के करीब महसूस कर सकेंगे। 

द्वितीय चरण में यह होने हैं कार्य
द्वितीय चरण में एंट्री गेट, किड्स प्ले जोन, 2 हजार पौधरोपण, 2 हजार 358 रनिंग मीटर ईको टेल, जलसंरक्षण के लिए बोरवेल, सौलर पम्प, ज्यूलीफलोरा को हटाकर 400 हैक्टेयर में ग्रासलैड विकसित करना, पर्यटकों के बैठने के लिए बैंच, इंटरप्रिटेक्शन हॉल, साइन बोर्ड, बर्ड्स वॉचिंग, गरूड़ चौकी, पर्यावरण चेतना गैलरी सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे। 

करोड़ों से 25 हैक्टेयर में बन रही लवकुश वाटिका
कोटा वन मंडल के उप वन संरक्षक जयराम पांडये ने बताया कि दरा-कनवास मार्ग स्थित किशोर सागर तालाब पर 25 हैक्टेयर में लवकुश वाटिका के रूप में खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है। जिस पर 2 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। यहां 582 रनिंग मीटर की सुरक्षा दीवार, 100 रनिंग मीटर चेन फेंसिंग व 727 रनिंग मीटर ढलान वाला एरिया, 2 हजार विभिन्न किस्मों के पौधे, पर्यटकों के लिए बैंच, ईको टेल, इंटरप्रिटेक्शन सेंटर सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं।   

बच्चों के लिए बनेगा किड्स प्ले जोन
परिवार के साथ आने वाले पर्यटकों के लिए यहां हाईटेक सुविधाएं विकसित कि जानी है। यहां लाखों की लागत से बच्चों के लिए किडस प्ले जोन बनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न तरह के झूले लगाए जाएंगे। ताकि, परिवार के साथ आने वाले बच्चों को बेहतर प्राकृतिक इंवायरमेंट मिल सके। वहीं, मोर्निंग वॉक के लिए 2 हजार 358 रनिंग मीटर का ईकोटेल बनाया जाना है। 

10 लाख से बनेगा इंटरप्रिटेक्शन सेंटर
पर्यटकों को वन्यजीवों प्रकृति के प्रति जागरूक करने के लिए लवकुश वाटिका में 10 लाख की लागत से इंटरप्रिटेक्शन सेंटर बनाया जाएगा। इसमें थियेटर भी बनाया जाएगा। जिस पर वन्यजीवों व जीवन में पेड़-पौधों का महत्व दशार्ती फिल्म पर्यटकों को दिखाई जाएगी। रात में वन्यजीव जंगल में कैसे विचरण करते हैं, उनकी दुनिया कैसी होती है, इससे लोगों को रूबरू करवाया जाएगा। साथ ही लाइफ साइंस एक्जिबिस्ट भी लगाई जाएगी। बच्चों के लिए यह सेंटर जंगल और वन्यजीवों का रोचक संसार होगा। जल्द मिलेगी कोटावासियों को सौगात

शहर से करीब 45 किमी दूर दरा-कनवास मार्ग स्थित किशोर सागर तालाब पर 25 हैक्टेयर में पर्यटन स्थल लवकुश वाटिका बनाई जा रही है। यहां वन्यजीवों का मूवमेंट अधिक होने से 400 हैक्टेयर में ग्रासलैंड विकसित किया जाएगा। ताकि, पर्यटकों को वाइल्ड लाइफ एनिमल की साइटिंग हो सके। तालाब क्षेत्र की 30 हैक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण था, जिसे हटाकर पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है। लवकुश वाटिका प्रोजेक्ट में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सुविधाओं का ख्याल रखा है। पहले चरण के कुछ कार्य हो गए, द्वितीय चरण में कार्य पूरे करवाए जाएंगे। 
- जयराम पांड्ेय, डीएफओ, कोटा वन मंडल
 

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण