पैलेस ऑन व्हील का कोटा में होगा ठहराव

देश का बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा कोटा

पैलेस ऑन व्हील का कोटा में होगा ठहराव

जल्दी पर्यटन विभाग की टीमें कोटा आएंगी और कोटा में पर्यटन विकास के विश्व स्तरीय कार्यों को देखकर पुष्कर और राजस्थान के अन्य जिलों के लिए पर्यटन विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

कोटा। आईटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि कोटा अब देश का बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने जा रहा है । पैलेस ऑन व्हील का ठहराव भी अब कोटा में होगा। विदेशी सैलानी कोटा के विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों का लुफ्त उठा सकेंगे। राठौर ने यह बात कोटा दौरे के दौरान शनिवार को झालावाड़ रोड स्थित आॅक्सीजन पार्क का निरीक्षण करने के बात कही।  उन्होंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की परिकल्पना से अद्भुत , अकल्पनीय पर्यटन विकास कोटा में हुआ है।  चंबल रिवर फ्रंट और आॅक्सीजोन पार्क का अवलोकन करने के बाद आरटीडीसी चेयरमैन खासे उत्साहित नजर आए । उन्होंने कहा कोटा में पर्यटन विकास सहित अन्य विकास कार्यों को देखकर अभिभूत हूं। कोटा की तर्ज पर अब पुष्कर में भी पर्यटन विकास के कार्य करवाए जाएंगे। जल्दी पर्यटन विभाग की टीमें कोटा आएंगी और कोटा में पर्यटन विकास के विश्व स्तरीय कार्यों को देखकर पुष्कर और राजस्थान के अन्य जिलों के लिए पर्यटन विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

धर्मेंद्र राठौर ने 100 करोड़ की लागत से नगर विकास न्यास द्वारा  विकसित किए गए आॅक्सीजन पार्क का पैदल घूम कर अवलोकन किया।  उन्होंने पूरे पार्क में विकसित किए गए ग्रीन एरिया, वाटर पॉइंट और विश्व स्तरीय मॉन्यूमेंट्स को देखा और कार्यों की खुले दिल से सराहना की। मीडिया से बातचीत में राठौर  ने कहा की कैसे एक शहर का स्वरूप बदला जा सकता है यह देखना है तो  कोटा में आइए। आॅक्सीजोन पार्क के अवलोकन के दौरान न्यास सचिव राजेश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव सहित न्यास के अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले शुक्रवार रात को उन्होंने चंबल रिवर फ्रंट का भी अवलोकन किया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई