लाइन में नहीं आ रहा प्रेशर, पानी भरने के लिए लगाना पड़ रहा बूस्टर

भीषण गर्मी : शहर के कई इलाकों में आज भी पर्याप्त जलापूर्ति के लिए तरस रही जनता

लाइन में नहीं आ रहा प्रेशर, पानी भरने के लिए लगाना पड़ रहा बूस्टर

अमृत योजना के तहत शहर में नया काम होने तक क्या लोगों को पानी के लिए यूं ही परेशान होना पड़ेगा।

कोटा। शहर के कई इलाकों में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है, कहीं पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही तो कहीं प्रेशर ही नहीं आ रहा है। शहर के औद्योगिक और नदी पार क्षेत्र में कई इलाके ऐसे हैं जिनमें लोगों को पानी के लिए रतजगा करना पड़ रहा है तो कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पानी भरने तक के लिए बुस्टर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। लोगों को पानी भरने के लिए भी नल और बिजली के दो दो बिल चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी कम प्रेशर की समस्या के समाधान के लिए अमृत योजना का इंतजार करने को कहते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि अमृत योजना के तहत शहर में नया काम होने तक क्या लोगों को पानी के लिए यूं ही परेशान होना पड़ेगा।

औद्योगिक क्षेत्र में आज भी प्रेशर की समस्या   
शहर के औद्योगिक क्षेत्र में सालों से पानी की समस्या बनी हुई है। पहले इलाके में पाइप लाइन नहीं थी तो टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाती थी। वहीं उसके बाद पाइप लाइन डली तो प्रेशर की समस्या होने लगी जो लाइनों का नवीनीकरण होने के बाद आज तक बनी हुई है। जिसका जलदाय विभाग की ओर से कोई समाधान करने की कोशिश नहीं की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र में शहर की करीब 3 लाख लोगों की आबादी निवास करती है। जिसमें रायपुरा, प्रेम नगर अर्फोडेबल आवासीय योजना, कंसुआ अर्फोडेबल आवासीय योजना, प्रेमनगर, सूरसागर, सूर्य नगर और श्रीराम नगर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। जिनमें आज तक भी प्रेशर की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। निवासियों को बाहर सड़क पर ही मोटर लगाकर पानी भरना पड़ता है। जिससे पानी के बिल के साथ साथ बिजली का बिल भी बढ़ जाता है।

नदी पार क्षेत्र में करना पड़ रहा रतजगा
औद्योगिक क्षेत्र के अलावा नदी पार क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए रतजगा करना पड़ता है। क्षेत्र के बापू कॉलानी, बालिता रोड व डिस्पेंसरी के आसपास के कई इलाके में पानी का प्रशर बिल्कुल न के बराबर होता है। ऐसे में प्रेशर कम होने के कारण लोगों को सुबह चार बजे उठकर पानी भरना पड़ जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर इस समय पानी नहीं भरें तो फिर सप्लाई अगले दिन ही होती है और सुबह जल्दी पानी छोड़ने के बाद प्रेशर इतना कम हो जाता है कि बूस्टर से भी नहीं आ पाता। निवासियों का कहना है कि प्रेशर की समस्या के लिए दर्जनों बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं होता है।

लोगों का कहना है
पानी के प्रेशर की समस्या सालों से बनी हुई है जलदाय विभाग ने यहां मौजूद पाइप लाइनों को भी बदल दिया है इसके बाद भी प्रेशर बिल्कुल कम आता है। विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने पर जलापूर्ति होने की बात करते हैं।
- प्रमोद पारेता, प्रेमनगर आर्फोडेबल

Read More राजस्थान में शॉप्प पोर्टल के तकनीकी समिति में एलएफएडी निदेशक की नियुक्ति को मंजूरी, वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी

पानी के लिए सुबह जल्दी उठना पड़ता है, सारे काम छोड़कर पहले पानी भरना पड़ता है क्योंकि जलापूर्ति दिन में एक बार ही होती है। जिसमें भी प्रेशर बहुत कम रहने के कारण बूस्टर का उपयोग करना पड़ता है। ऐसे में एक ही सुविधा के लिए दो दो बिल चुकाने पड़ जाते हैं।
- जितेंद्र वर्मा, श्रीरामनगर कॉलोनी

Read More राजस्थान हाईकोर्ट को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी : परिसर में लगातार भय और असुरक्षा का माहौल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हमारे यहां पानी की सप्लाई शाम को होती है, जो दूसरे काम करने का समय रहता है। ऐसे में अन्य कामों को छोड़कर पहले पानी भरना पड़ता है। पहले सड़क पर ही गड्ढा करके पानी भरना पड़ता था अब बूस्टर लगाना पड़ता है।
- किशनलाल बाजड़, बापू कॉलोनी

Read More डोटासरा ने आदिवासी कांग्रेस पदाधिकारियों से की वीसी के जरिए चर्चा, दिल्ली महारैली में अधिक से अधिक भीड़ ले जाने का टारगेट

प्रेशर की समस्या लगातार बनी हुई है, कई बार तो पानी इतने कम प्रेशर से आता है कि बूस्टर भी काम नहीं पाता। विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन काई समाधान नहीं होता है उल्टा अधिकारी कम से कम जलापूर्ति होने की बात कहते हैं।
- दिनेश मेघवाल, सूरसागर

इनका कहना है
शहर में पर्याप्त रूप से जलापूर्ति की जा रही है, कुछ इलाकों में प्रेशर की समस्या मौजूद है जिसे ठीक कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रेशर की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान अमृत योजना 2.0 के बाद ही संभव है। क्योंकि उसमें कई इलाकों में पाइप लाइन का नवीनीकरण किया जाएगा और कुछ में नई लाइन डाली जाएगी।
- प्रद्यूमन बागला, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

राजेंद्र राठौड़ ने जमकर लगाए बीएपी पर आरोप, कहा- नक्सलियों की तरह रचते हैं साजिश राजेंद्र राठौड़ ने जमकर लगाए बीएपी पर आरोप, कहा- नक्सलियों की तरह रचते हैं साजिश
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भारतीय आदिवासी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बाप...
मथुरा एक्सप्रेसवे हादसा : सात बसें व तीन कारें टकराईं, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला