जानलेवा हो रही वल्लभ नगर से शॉपिंग सेंटर की सड़कें
सड़क किनारे क्षतिग्रस्त : टायर कटने से अनियंत्रित हो रहे वाहन
यूआईटी अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी इसके बावजूद मरम्मत नहीं करवाई गई।
कोटा। शहर की प्रमुख सड़कें उखड़ी पड़ी है। वल्लभर नगर कॉलोनी से शॉपिंग सेंटर तक सड़कों पर जानलेवा गड्ढ़े हो रहे हैं। सड़कों पर फैली गिट्टियों से वाहन चालक फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वहीं, रावतभाटा गुमानपुरा मार्ग पर सड़क के बीचोंबीच हो रहे बड़े गड्ढ़े से वाहन चालकों की जान संकट में बनी हुई है। यूआईटी अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि, प्रशासनिक अधिकारियों का इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरना होता है। इसके बावजूद उन्हें लोगों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा।
वल्लभ नगर कॉलोनी में फैली गिट्टियां
जंगलीशाह बाबा दरगाह से वल्लभ नगर चौराहे की ओर जा रहे मार्ग पर सड़क का बड़ा हिस्सा पूरी तरह से उखड़ चुका है। गिट्टियां निकलकर सड़क पर फैली हुई है। यहां से गुजरने के दौरान वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय निवासी गणेश राव ने बताया कि पिछले 5 महीने से यह सड़क खुदी पड़ी हैं। यहां से गुजरने के दौरान लोग आए दिन फिसलकर जख्मी हो रहे हैं। यूआईटी अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी इसके बावजूद मरम्मत नहीं करवाई गई।
उछल रही गिट्टियां, टूट रहे दुकानों के कांच
वल्लभ नगर चौराहे पर डामर की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़कों पर फैली गिट्टियां वाहनों के गुजरने के दौरान उछलकर राहगीरों को चोटिल कर रही है। वहीं, दुकानों के शीशे टूट रहे हैं। व्यापारी हिरेंद्र नागर, सुरेंद्र गोयल ने का कहना है, एक साल से सड़क पर गड्ढ़े हो रहे हैं। यूआईटी अधिकारियों को शिकायत की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। गिट्टियों उछलकर दुकानों के कांच के दरवाजे पर लगती है, जिससे कांच जगह-जगह तड़क गए। यूआईटी की लापरवाही के कारण व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।
सड़क के बीचोंबीच जानलेवा गड्ढ़ा
रावतभाटा गुमानपुरा रोड पर फ्लाईओवर से ठीक पहले सड़क के बीचोंबीच जानलेवा गड्ढ़ा हो रहा है। जबकि, इस मार्ग पर घोड़ा सर्किल से गुमानपुरा व सब्जिमंडी से एयरोड्रम के लिए बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। वहीं, फ्लाईओवर से घोड़ा सर्किल की ओर आते वाहन गड्ढ़ों से बचने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। गड्ढ़े के कारण इस मार्ग पर जाम लगा रहता है। मोबाइल व्यवसायी समीर, केशव दत्त व इरशाद ने बताया कि गड्ढ़े से बचने के कारण वाहन एक-दूसरे से टकरा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही सब्जीमंडी की तरफ से फ्लाई ओवर से आई कार सामने से आ रहे बाइक सवार से टकरा गई। वहीं, गड्ढ़े में कार का टायर फंसने से ट्रैफिक जाम हो गया।
सड़कों के किनारे क्षतिग्रस्त, कट रहे टायर
वल्लभ नगर चौराहे पर मुख्य मार्ग की सीसी सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। वल्लभ नगर कॉलोनी से शोपिंग सेंटर जाने के दौरान टायर कटने से वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पूर्व में दो बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गए थे। हैंडलूम दुकानदार हर्षित मेवाड़ा ने बताया कि चार महीने पहले देर शाम दुकान से घर लौटते समय सड़क की क्षतिग्रस्त साइड़ों के कारण स्कूटर सहित गिर गया। जिससे एक हाथ फैक्चर हो गया। दुकान बंद रहने से आर्थिक तंगी से जुझना पड़ा।
दर्द के साथ वाहनों का बढ़ रहा मेंटिनेंस
शॉपिंग सेंटर मुख्य मार्ग पर सीसी सड़क का 22 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो रहा है। ट्रांसफार्मर भी जमीन पर खुले पड़े हैं। बरसात के दौरान यहां पानी भरा रहता है, जिससे करंट का खतरा बना रहता है। वहीं, शॉपिंग सेंटर से फर्नीचर मार्केट की ओर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है।
सचिव ने नहीं दिया जवाब
खबर के संबंध में नवज्योति ने यूआईटी सचिव मानसिंह मीणा को फोन किया लेकिन उन्होंने कॉल अटैंड नहीं किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर मैसेज कर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।

Comment List