प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा : जेईसीसी में पहला आयोजन, 33 विशिष्ट मेहमान भी होंगे शामिल 

सभी तैयारियां लगभग पूरी

प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा : जेईसीसी में पहला आयोजन, 33 विशिष्ट मेहमान भी होंगे शामिल 

उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल के अनुसार इस आयोजन में प्रवासी राजस्थानियों के साथ कई विषयों पर चर्चा होगी।

जयपुर। प्रदेश की सरकार और जनता के लिए दिन बेहद खास होगा। इस दिन राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार को निवेश की काफी उम्मीद है। इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने एक साल पहले घोषणा की थी। प्रवासी राजस्थान दिवस के अवसर पर जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केन्द्र में पहली बार कार्यक्रम होगा। इस आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्लोबल राजस्थानी डायस्पोरा को एक मंच पर जोड़ना और उन्हें अपनी जड़ों से एक बार फिर मजबूत तरीके से कनेक्ट करना है। गुलाबी नगर के सीतापुरा इलाके में स्थित जेईसीसी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम देश-विदेश से आने वाले प्रवासी राजस्थानी, इंडस्ट्री जगत से जुड़े कई प्रमुख चेहरे और अलग-अलग सेक्टर्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इनके साथ ही 33 विशिष्ट मेहमान भी शामिल होंगे। वैसे आयोजन में शामिल होने के लिए 8700 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खास मेहमानों के लिए राज्य सरकार ने 50 आरएएस अधिकारियों की ड्यूटी प्रोटोकॉल और कोऑर्डिनेशन के लिए लगाई गई है, ताकि पूरे कार्यक्रम में किसी तरह की दिक्कत न हो।  उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल के अनुसार इस आयोजन में प्रवासी राजस्थानियों के साथ कई विषयों पर चर्चा होगी।

बीईएसएस पर होगी चर्चा
इस बार ऊर्जा क्षेत्र पर एक विशेष सेशन रखा गया है। यह सेशन पॉलिसी टू प्रैक्टिस: द इवॉल्विंग रोल ऑफ बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम इन रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन विषय पर आधारित होगा। इसमें बदलती ऊर्जा नीतियों, तकनीक और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के साथ बढ़ते सामंजस्य पर चर्चा होगी। इस सेशन में रिन्यू पावर लिमिटेड के चेयरमैन सुमंत सिन्हा, सेरेनटिका रिन्यूएबल्स के सीईओ अक्षय हीरानंदानी और ब्रुकफिल्ड रिन्यूएबल्स के सीईओ सुमन कुमार शामिल होंगे। आईआरईडीए के सीएमडी प्रदीप कुमार दास, पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया के सीएमडी आर.के. त्यागी, सीईए के चेयरमैन घनश्याम प्रसाद, टाटा पावर के एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा और आईएसए के डायरेक्टर जनरल आशीष खन्ना भी सत्र में शामिल होंगे। 

ये आएंगे खास मेहमान
आने वाले विशिष्ट मेहमानों की सूची में वेदांता गु्रप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, सीमेंट के चेयरमैन हरि मोहन बांगुर, वेलस्पन लिविंग की सीईओ दीपाली गोयनका, जेके सीमेंट के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर माधव सिंघानिया, हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल और आनंद गु्रप की चेयरपर्सन अंजलि सिंह के साथ ही टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के वाइस चेयरमैन और सीईओ उमेश चौधरी, उद्योग जगत से केईआई लिमिटेड के अनिल गुप्ता, चौधरी गु्रप के  बिनोद चौधरी, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रोहित साबू, बोरोसिल रिन्यूएबल्स के प्रदीप कुमार खेरुका, सोमानी सेरामिक्स के श्रीकांत सोमानी और बांग्लानाटक डॉट कॉम के अमिताव भट्टाचार्य शामिल है।  इसी तरह शिक्षा क्षेत्र से बिट्स पिलानी के वाइस चांसलर प्रो. वी. रामगोपाल राव, आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. अशोक बनर्जी, आईआईटी जोधपुर के डायरेक्टर प्रो. अविनाश कुमार अग्रवालए डीपीएस यूएई के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश कोठारी और नीति आयोग की विशिष्ट फेलो देबजानी घोष भी आएंगे। 

ये करेंगे पानी पर चर्चा
इस आयोजन में राजस्थान में पानी की उपलब्धता पर भी एक विशेष सेशन रखा गया है, जिसमें हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा, इकोलैब इंडिया के एमडी मनीष खंडेलवाल, वेओलिया वॉटर टेक्नोलॉजीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गोपाल मधुभूषण, एनआईयूए की डायरेक्टर डॉ. देबोलिना कुंडू और आयन एक्सचेंज इंडिया के सीईओ इंद्रनील दत्त शामिल होंगे। 

Read More असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2025 की परीक्षा पर अंतरिम रोक, कहा- पहले परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी करें, उसके बाद परीक्षा आयोजित

बैंकिंग क्षेत्र के अधिकारी भी होंगे शामिल
बैंकिंग और पर्यटन क्षेत्र से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के फाउंडर और एमडी संजय अग्रवाल, वोल्वो ग्रुप इंडिया के एमडी कमल बाली, माई ट्रिप के सीईओ रिकांत पिट्टी और विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी महावीर सिंघवी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

Read More ऑपरेशन धरा-तुंडिका : 25 हजार रुपए का इनामी तस्कर गिरफ्तार, चार मामलों में 4 सालों से था फरार

Post Comment

Comment List

Latest News

नेहरू, इंदिरा और सोनिया...एसआईआर विवाद पर लोकसभा में अमित शाह की दहाड़, बोलें-'घुसपैठिए तय नहीं कर सकते CM-PM' नेहरू, इंदिरा और सोनिया...एसआईआर विवाद पर लोकसभा में अमित शाह की दहाड़, बोलें-'घुसपैठिए तय नहीं कर सकते CM-PM'
शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि SIR पर संसद में बहस संभव नहीं है,...
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बढ़ी शिकायतों के निस्तारण की रफ्तार, जयपुर जिला अव्वल
जर्मनी दौरे पर जायेंगे राहुल गांधी, भाजपा ने कसा तंज, कहा -"वह हमेशा छुट्टी पर...."
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 स्टेशनों का हो रहा पुनर्निर्माण : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव
शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में गरजी कंगना रनौत, बोलीं- 'PM Modi दिल हैक करते हैं, EVM नहीं' 
कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान से बदली जल संरक्षण की तस्वीर, प्रदेश में बनी 14,500 से अधिक जल संरचनाएं
भारत पहुंचे इटली के उप प्रधानमंत्री ताजानी, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा