20 फीट गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, 12 यात्री घायल

कोटा-झालावाड़ हाइवे 52 पर हुआ हादसा

20 फीट गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, 12 यात्री घायल

दरा हाईवे पर जाम के दौरान बस को साइड में लेने पर अनियंत्रित होने से खाई में गिरी।

मोड़क स्टेशन। कोटा-झालावाड़ नेशनल हाइवे 52 पर गुरुवार सुबह राजस्थान रोड़वेज बस अनियंत्रित होकर पलटते हुए 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस में 12 यात्री घायल हो गए। इनमें सवार पांच यात्री गंभीर घायल हो गए। जिन्हें मोड़क हॉस्पिटल ले जाया गया है। बस झालावाड़ रोडवेज डिपो की है। जो कोटा से झालावाड़ जा रही थी। सुबह 9 बजे करीब दरा गांव में अबली महल के पास घटना हुई। बताया जा रहा है कि रोड़वेज बस सुबह 6 बजे करीब झालावाड़ से कोटा के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में हल्की बारिश हो रही थी। ऐसे में दरा हाईवे पर जाम लगा हुआ था। चालक ने जैसे ही बस को साइड में लिया तो बस सडक किनारे होने से खाई में टायर स्लिप हो गया। जिससे अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और खाई में गिर गई। बस में 35 सवारियां थी। एक्सीडेंट के बाद अफ रा तफ री मच गई। राहगीरों ने यात्रियों को बस से निकाला। सूचना पर मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया गया। वहीं बस का ड्राइवर फ रार हो गया ।

हादसे से मेंं मां बेटी की हुई घायल 
हादसे में मां बेटी की घायल हो गई। जिन्हें मोड़क सीएससी लाया गया। जहां पर मां  का प्राथमिक उपचार के लिए अलग कमरे में उपचार किया और बेटी के भी सिर पर चोट लगने के कारण बेटी हॉस्पिटल में  जोर-जोर से रोने बिलखने लगी। हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ  और आशा सहयोगिनी में बच्ची को संभाल बच्ची को दूध पिलाया और बिस्किट खिलाया। इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए। इनमें से पांच गंभीर घायलों को मोड़क  हॉस्पिटल लाया गया। इनमें राधिका उम्र 25 वर्ष पत्नी राजूलाल,इनकी बेटी प्रियांशी उम्र 1 साल पुत्री राजू लाल,सुमेर सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र अजय सिंह,काव्य उम्र 57 साल पत्नी रविंद्र सिंह शामिल थे।

मोड़क थानाधिकारी योगेश शर्मा ने बताया झालावाड़ डिपो की रोडवेज बस झालावाड़ से कोटा जा रही थी। सुबह 9 बजे करीब दरा गांव के पास अबली महल के पास खाई में गिर गई। जिसमें करीब 35 यात्री महिलाए पुरुषए बच्चे थे। जिनमें से 12 लोग घायल हुए और 5 यात्रियों को गंभीर घायल हो गए। ऐसे ने एम्बुलेंस से घायलों को मोड़क हॉस्पिटल भेजा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर
रीट पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह पात्रता परीक्षा लंबे...
भाजपा ने पूर्वांचल के लोगों को गाली देकर किया अपमानित किया, संजय सिंह ने कहा- भाजपा के प्रवक्ता पूरे देश के सामने चैनल पर देते है गाली
आरआईसी सेंटर में जुटेंगे खनन से जुड़े विशेषज्ञ, माइनिंग सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स को मिलेगा लाभ 
चीन ने 7 अमेरिकी कंपनियों पर लगाया बैन, अविश्वसनीय इकाई सूची में डाला
ऑनलाइन व पेपरलैस हुआ विधानसभा सदन, विधायकों की हुई ट्रेनिंग
मौलाना साहब की दरगाह के पास डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, 2 लाख का सामान जलकर राख 
नहरी क्षेत्र को नहीं मिल रहा सिंचाई का पूरा पानी, किसानों ने फसलों के लिए पूरा पानी देने की उठाई मांग