लो-फ्लोर बस मारपीट मामला : कंडेक्टर ने रिटायर्ड आईएएस से मांगे किराए के 10 रुपए अतिरिक्त, कहासुनी के बाद चले लात-घूंसे
बस में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया
यह कहकर पैसे देने से इनकार कर दिया कि यह कंडेक्टर की गलती थी कि उन्हें सही स्टॉप पर नहीं उतारा गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।
जयपुर। लो-फ्लोर बस में सफर के दौरान रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और बस कंडेक्टर के बीच विवाद ने हाथापाई का रूप ले लिया। यह घटना शुक्रवार सुबह की है, जब रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना जयपुर से नायला जाने के लिए लो-फ्लोर बस में सफर कर रहे थे। उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक का टिकट लिया था, लेकिन आरोप है कि कंडक्टर ने उन्हें उनके निर्धारित स्टॉप पर नहीं उतारा और बस को आगे नायला तक ले गया।
बस के नायला पहुंचने पर जब रिटायर्ड आईएएस बस से उतरने लगे, तो कंडेक्टर ने उनसे 10 रुपये अतिरिक्त किराए की मांग की। इस पर आरएल मीना ने यह कहकर पैसे देने से इनकार कर दिया कि यह कंडेक्टर की गलती थी कि उन्हें सही स्टॉप पर नहीं उतारा गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।
थप्पड़ और लात-घूंसे की नौबत
विवाद बढ़ने पर रिटायर्ड आईएएस ने कंडेक्टर को थप्पड़ मार दिया। इसके जवाब में कंडेक्टर ने भी गाली-गलौज करते हुए रिटायर्ड आईएएस पर हमला कर दिया। इस दौरान बस में सवार अन्य यात्रियों ने घटना का वीडियो बना लिया। मारपीट के इस मामले ने बस में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया।
कानूनी कार्रवाई की पहल
मामला खराब होने के बाद यह विवाद कानोता थाने तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश की। शनिवार शाम को रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना ने कंडेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। कानोता थाना प्रभारी उदय यादव ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने सार्वजनिक परिवहन में अनुशासन और यात्रियों के अधिकारों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि कंडक्टर और यात्रियों के बीच बेहतर संवाद और व्यवहार की आवश्यकता है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Comment List