कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया राष्ट्रीय जंबूरी विजेता राजस्थान दल का सम्मान
राजस्थान दल का सम्मान
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने लखनऊ में हुई 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी से लौटे राजस्थान स्काउट-गाइड दल को सम्मानित किया। मंत्री ने सर्वोच्च अवार्ड व प्राप्त पताकाओं का अवलोकन कर बधाई दी और राज्य का गौरव बढ़ाने के लिए दल की सराहना की।
जयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के उपाध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी से लौटे प्रदेश दल के पदाधिकारियों को अपने आवास पर आमंत्रित कर सम्मानित किया। मंत्री रावत ने जंबूरी में राजस्थान दल द्वारा प्राप्त सर्वोच्च अवार्ड और विभिन्न श्रेणियों में जीती गई पताकाओं का अवलोकन कर पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्काउट व गाइड संगठन सदैव समाज सेवा, अनुशासन और राष्ट्रहित के कार्यों में अग्रणी रहा है तथा राजस्थान दल ने एक बार फिर राज्य का गौरव बढ़ाया है।
सम्मान समारोह में स्टेट कमिश्नर डॉ. अखिल शुक्ला, राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री पूरण सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) नीता शर्मा सहित कई अधिकारी, प्रशिक्षक और विद्यालयों से आए स्काउट्स व गाइड्स उपस्थित रहे।
इस दौरान श्री शेखावत ने जंबूरी का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक गतिविधियों और जंबूरी के दौरान महामहिम राष्ट्रपति, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री सहित कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति की जानकारी दी।

Comment List