एलन कोचिंग के छात्र की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव, डेढ़ माह में 9 कोचिंग छात्रों की मौत, पांच अकेले एलन कोचिंग संस्थान के
कोटा में 1 साल से रहकर नीट की कर रहा था तैयारी
इस मामले को लेकर एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी व नितेश शर्मा को फोन व मैसेज देकर अपना पक्ष रखने को कहा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
कोटा। एलन कोचिंग संस्थान के एक छात्र का शव देर रात को डकनिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जीआरपी जांच कर रही है कि छात्र ने रेल से कटकर आत्महत्या की या मृत्यु का अन्य कोई कारण है। छात्र का शव दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर दो भागों में कटा पड़ा था। जनवरी से लेकर अब तक डेढ़ माह में ही नौ कोचिंग विद्यार्थी आत्महत्या कर चुके हैं। कोचिंग नगरी के नाम से विख्यात कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। 11 फरवरी को ही मोशन कोचिंग के छात्र ने आत्महत्या की थी। अभी वह मामला ठंढा भी नहीं पड़ा था कि दो दिन बाद ही एक और छात्र की मौत से शहर हतप्रभ है। कोचिंग छात्र कोटा में रहकर करीब 1 साल से नीट की तैयारी कर रहा था और विज्ञान नगर मेंं एक होस्टल में रहता था। कोचिंग छात्र की रात करीब साढ़े 11.30-12 बजे जीआरपी को ट्रेक पर डेडबॉडी मिली थी।
शव दो टुकड़ों में वीभत्स स्थिति में पड़ा मिला
जीआरपी डिप्टी एसपी शंकर लाल ने बताया कि डकनिया रेलवे ट्रैक के पास से एलन कोचिंग संस्थान के छात्र का शव बरामद किया गया है। रात को करीब साढ़े 11 से 12 बजे के बीच सूचना मिली थी कि डकनिया रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली मुंबई ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उसकी पहचान एलन कोचिंग के छात्र हिमांशु सिंह (17) निवासी बक्सर बिहार के रूप में हुई। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पांच अकेले एलन कोचिंग संस्थान से, डेढ़ माह में नौ छात्रों की मौत
कोचिंग छात्रों की मौत के मामले कोचिंग सिटी में रुक नहीं रहे हैं। डेढ़ माह में ही नौ स्टूडेंट की मौत हो चुकी है। इनमें से अकेले एलन कोचिंग संस्थान के पांच स्टूडेंट शामिल हैं। शेष चार स्टूडेंट अन्य कोचिंग संस्थानों के हैं। पिछले वर्ष भी 24 छात्रों की मौत हुई थी। इनमें से 19 छात्रों ने आत्महत्या की थी जब कि पांच की मौत संदिग्ध मानी गई थी।
नहीं दिया जवाब
इस मामले को लेकर एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी व नितेश शर्मा को फोन व मैसेज देकर अपना पक्ष रखने को कहा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
Comment List