कागजों में प्रमोट हो रहे जिले के पंच गौरव, महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में प्रदर्शनी का आयोजन

चयन के बाद इनके प्रमोशन के नहीं हुए प्रयास

कागजों में प्रमोट हो रहे जिले के पंच गौरव, महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में प्रदर्शनी का आयोजन

कोटा जिले के पंच गौरव में धनिया, रिवर फ्रंट,कोटा डोरिया, खैर व कुश्ती को शामिल किया गया है।

कोटा राज्य सरकार द्वारा हर जिले में वहां की 5 वस्तुओं का चयन कर उन्हें पंच गौरव में शामिल करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत कोटा में भी पंच गौरव का चयन तो कर लिया लेकिन उनका गौरव बढ़ाने के लिए अभी तक कोई विशेष प्रयास नहीं किए गए हैं। राज्य सरकार का एक साल पूरा होने पर 12 दिसम्बर को नयापुरा स्थित महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा उनके यहां अब तक किए गए कामों को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया था। वहीं इसी दौरान अलग से एक पंच गौरव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें कोटा जिले के पांच गौरवों को शामिल करते हुए उनके बारे में जानकारी दी गई थी। प्रदर्शनी का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने किया था। लेकिन उसके बाद करीब डेढ़ महीने से अधिक का समय हो गया है। अभी तक भी प्रशासन की तरफ से उनके प्रमोशन के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। 

ये हैं कोटा जिले के पंच गौरव
कोटा जिले के पंच गौरव में धनिया, रिवर फ्रंट,कोटा डोरिया, खैर व कुश्ती को शामिल किया गया है। इसमें एक जिला एक उपज के तहत धनिया, एक जिला एक डेस्टीनेशन में चम्बल रिवर फ्रंट, एक जिला एक उत्पाद में कोटा डोरिया, एक जिला एक प्रजाति में खैर को और एक जिला एक खेल में कुश्ती को शामिल किया गया है। 

प्रदर्शनी के माध्यम से प्रमोशन
एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने बताया कि कोटा के पंच गौरव को प्रमोट करने के लिए प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। चम्बल रिवर फ्रंट व यूआईटी ऑडिटोरियम में प्रदर्शनी के माध्यम से इनकी जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई। वैसे सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर उत्पादों का प्रमोशन कर रहे है। 

कोटा महोत्सव में हुआ रिवर फ्रंट पर आयोजन
10 दिसम्बर को पंच गौरव प्रदर्शनी का उद्घाटन होने के बाद कोटा महोत्सव के दौरान चम्बल रिवर फ्रंट को प्रमोट करने के लिए वेस्ट जोन में आमजन का प्रवेश नि:शुल्क किया गया था। वहां कई कार्यक्रम किए गए और हाट का अयोजन किया गया। लेकिन इस दौरान अधिकतर कोटा शहर के ही लोग पहुंचे। कोटा महोत्सव व उसके बाद यहां विदेशी पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है। हालांकि राज्य की पर्यटन मंत्री दीया कुमारी यहां आ चुकी है। चम्बल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन यहां किया गया। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इसे देश विदेश में प्रमोट करने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया।  इसी तरह से पंच गौरव  में शामिल अन्य उत्पादों व खेल और प्रजाति के प्रमोशन के लिए कोई आयोजन तक नहीं हुए। जिससे देश विदेश में  इनकी पहचान बन सके। हालांकि कोटा डोरिया की पहचान पहले से ही देश विदेश में है। लेकिन उतनी नहीं है जितनी होनी चाहिए। 

Read More रामगढ़ टाइगर रिजर्व में दो बाघों में खूनी संघर्ष, आरवीटीआर-4 की मौत

Post Comment

Comment List

Latest News

केंद्रीय बजट मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान, टैक्स में छूट देकर मध्यम वर्ग के लिए की बड़ी घोषणा : राठौड केंद्रीय बजट मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान, टैक्स में छूट देकर मध्यम वर्ग के लिए की बड़ी घोषणा : राठौड
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने केंद्रीय बजट को मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान बताया।
आर्थिक संकट के समाधान के लिए बजट में कोई उपाय नहीं, यह गोली के घावों के लिए एक बैंडेज सहायता : राहुल
जयपुर पश्चिम पुलिस का साइबर शील्ड अभियान : 58 बदमाश गिरफ्तार, 200 मोबाइल जब्त
बजट से पूरी नहीं हुई उम्मीदें : अरबपतियों के कर्जे के संबंध की मांग नहीं हुई पूरी, किसानों के कर्जें करें माफ, केजरीवाल ने कहा- अमीरों का लोन माफ नहीं करने पर टैक्स की दरें हो जाएगी आधी 
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : ध्रुपद घराना डागर के सिद्धहस्त गायक निलोही ने की शुरुआत, 'जाग तुझको दूर जाना बुक' की लॉन्च
सरकारी स्‍कूलों में अगले 5 वर्षों में होगी 50 हजार अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं की स्थापना, भारतीय भाषाओं में डिजिटल रूप में पुस्तकें उपलब्ध
केंद्रीय बजट 2025-26 उपभोग और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर केंद्रित : अशोक कजारिया