उपचार नहीं मिलने से लावारिस की मौत, चार दिन बाद मामला उजागर होने पर मचा हड़कंप

आनन फानन में एक गंभीर बीमार को कराया अस्पताल में भर्ती

उपचार नहीं मिलने से लावारिस की मौत, चार दिन बाद मामला उजागर होने पर मचा हड़कंप

इस संबंध में अस्पताल प्रशासन व पुलिस को जानकारी होने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया ।

कोटा। हाडौती संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में शुक्रवार को मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। अस्पताल के नये ओपीडी भवन की पार्किंग में तीन दिन पहले  लावारिस पड़े युवक की मौत हो गई थी। उसका शव सड़ने लगा औैर बदबू मारने लगा तो अन्य लोगों ने हंगामा मचाया। दरअसल ओपीडी की पार्किंग में दो युवक गंभीर बीमार हालत में पड़े थे। लेकिन इनको किसी ने अस्पताल में भर्ती नहीं किया। इस बीच एक युवक ने दम तोड़ दिया। दूसरे को हंगामा होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।  स्थिति यह है कि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन व पुलिस  को जानकारी होने के बावजूद  कोई ध्यान नहीं दिया गया और अस्पताल परिसर में ही उपचार नहीं मिलने से युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के पार्थिव शरीर को मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। 

चार दिन पहले आए थे उपचार करवाने
जानकारी के अनुसार   4 दिन पूर्व दोनों युवकों को गंभीर बीमार अवस्था में  एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था।  ं चिकित्सकों ने दवाई देने के बाद भर्ती करने की जगह दोनों युवकों को अस्पताल से रवाना कर दिया। यह दोनों युवक  बीमार अवस्था में अस्पताल के गेट के बाहर पड़े थे । कुछ लोगों ने इन्हें लावारिस पड़े देख उठाकर पार्किंग की गैलरी में पटक दिया।  इन लोगों को  तीन दिन पहले दो व्यक्ति एक आॅटो में डालकर चिकित्सकों को दिखाने के लिए अस्पताल लेकर आए थे। इसके बाद दोनों युवक वहां से निकल गए थे। चिकित्सकों ने लावारिस व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करने की जगह रवाना कर दिया था। 

पुलिस व अस्पताल को सूचना थी
अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने बताया कि दोनों के संबंध में पुलिस चौकी  व अस्पताल प्रशासन को सूचना थी।  नए भवन के ओपीडी इंचार्ज रघुनंदन व सुपरवाइजर प्रताप सिंह को सूचना दे दी गई थी। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन या पुलिस विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण लावारिस व्यक्ति की मौत हो गई।

आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे
घटना के संबंध में अस्पताल अधीक्षक धर्मराज मीणा से संपर्क किया  तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। अस्पताल व पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी लगते ही आनन फानन में मौके पर पहुंचे और मीडिया को देख दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे।  करीब 1 घंटे बाद बीमार लावारिस को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

Read More “फिक्की फ्लो जयपुर में शोभा डे की प्रेरक शाम — ‘एम्ब्रेसिंग द सेंसुअल सेल्फ’ ने जगाया आत्म-अभिव्यक्ति और नारीत्व का नया दृष्टिकोण”

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा