अंडरपास निर्माण पकड़ने लगा गति, लोगों को मिलेगी राहत

आज ट्रेनों का आवागमन रहा बाधित

अंडरपास निर्माण पकड़ने लगा गति, लोगों को मिलेगी राहत

कोटा रेलवे स्टेशन से डकनिया स्टेशन के बीच निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। अंडरपास का निर्माण होने के बाद लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।

कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन से डकनिया स्टेशन के बीच निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। अंडरपास का निर्माण होने के बाद लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। बुधवार को निर्माण कार्य के चलते रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। अंडरपास का निर्माण कार्य नगर विकास न्यास की ओर से करवाया जा रहा है। इस कार्य की रेलवे की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी की जा रही है। अंडर पास निर्माण कार्य के तहत गर्डर रखने का कार्य पूरा हो चुका है।    

दिनभर चल रहा काम               
80 फिट रोड के समीप अंडरपास निर्माण का कार्य सुबह से ही शुरू हो जाता है। इस कार्य में रेलवे की गैंगमैन सहित स्थानीय श्रमिक भी जुटे हुए हैं। क्रेनों के माध्यम से भारी भरकम गर्डरों को रखा गया था। अंडरपास का निर्माण होने के बाद लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।

Post Comment

Comment List