डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां बढ़ा रहा खाली भूखंडों में भरा पानी, सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश

नगर निगम कोटा दक्षिण ने भूखंड मालिकों को दिए 7 दिन में निर्माण के निर्देश

डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां बढ़ा रहा खाली भूखंडों में भरा पानी, सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश

सूत्रों के अनुसार सीएमएचओ के निर्देश व आयुक्त के आदेश से जन स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे खाली भूखंडों का सर्वे करेंगे।

कोटा। शहर के अधिकतर क्षेत्रों और पॉश कालोनियों तक में खाली पड़े भूखंडों में भरा पानी व कचरा डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां बढ़ा  रहे है। ऐसे भूखंड मालिकों को नगर निगम कोटा दक्षिण ने 7 दिन में चार दीवारी निर्माण के निर्देश दिए हैं। शहर के विकास व विस्तार के साथ ही मकानों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। नए - नए क्षेत्र व कॉलोनियां विकसित हो रही है। लेकिन हालत यह है कि लोग भूखंड खरीदकर उसे वैसा ही छोड़ रहे है। न तो उस पर चार दीवारी निर्माण करवा रहे हैं और न ही मकान बनवा रहे है। जिससे खाली भूखंडों में बरसात का पानी और आस-पास का कचरा जमा होने से उनमें मच्छर पनप रहे है। ये मच्छर आस-पास रहने वाले लोगों के लिए बीमारी का कारण बने हुए हैं।

सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश
शहर में मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ने की संभावना को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं। जिसमें शहर में खाली पड़े भूखंडों में एमएलओ छिड़काव करवाने समेत उन पर निर्माण करवाने के लिए कहा गया है। जिसकी पालना में नगर निगम कोटा दक्षिण के आयुक्त ने खाली भूखंड मालिकों को 7 दिन में निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त अनुराग भार्गव  द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर निगम कोटा दक्षिण के क्षेत्राधिकार में आने वाले ऐसे भूखण्ड मालिक जिनके भूखण्ड खाली पडे हुये है और उन पर निर्माण कार्य नहीं किया है। इन खाली भूखण्डों से में बरसात का पानी जमा होने से डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों के संक्रमण की संभावना बनती है। बजरंग नगर, पुलिस लाइन, केसर बाग, साबरमती कॉलोनी, बोरखेड़ा, नदी पार कुन्हाड़ी व कृष्णा नगर और यहां तक कि लैंड मार्क में भी कई जगह पर खाली भूखंड पड़े हुए हैं। 

7 दिन  में करें निर्माण, वरना होगी कार्रवाई
ऐसे भूखण्ड मालिक आगामी 7 दिन में अपने भूखण्डों पर चारदीवारी कर या मिट्टी भरकर उनको समतलीय करे। ताकि मौसमी बीमारियों का संक्रमण व जहरीले जीव-जन्तु नहीं पनपे। यदि भूखण्ड मालिक के द्वारा 7 दिन में  चारदीवारी कर समतलीय नहीं करेगें तो उन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में भी नगर निगम और कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से इस तरह की चेतावनी भूखंड मालिकों को दी जा चुकी है। जिसमें से गिनती के ही भूखंडों पर निर्माण हुआ था। निर्माण नहीं करने वालों पर निगम व केडीए ने सख्ती नहीं की और न ही उनके भूखंड निरस्त किए। जिससे बरसों बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। 

सफाई महकमे की टीम करेगी सर्वे व नोटिस जारी
सूत्रों के अनुसार सीएमएचओ के निर्देश व आयुक्त के आदेश से जन स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे खाली भूखंडों का सर्वे करेंगे। उन भूखंड मालिकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। 

Read More आईएएस देथा के माफी मांगने पर अवमानना कार्यवाही समाप्त, कोर्ट ने कहा- आमजन की जगह खुद को रखकर देखो

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएचडीसीसीआई नेशनल आईपी राइट वर्कशॉप सम्‍पन्‍न : प्रदेश के 16 उत्‍पादों को मिला जीआई टैग, सांगानेर का ब्लॉक प्रिंट भी शामिल पीएचडीसीसीआई नेशनल आईपी राइट वर्कशॉप सम्‍पन्‍न : प्रदेश के 16 उत्‍पादों को मिला जीआई टैग, सांगानेर का ब्लॉक प्रिंट भी शामिल
पीएचडीसीसीआई की ओर से दो दिवसीय नेशनल आईपी राइट वर्कशॉप का शनिवार को समापन हो गया
राजस्थान उत्सव-2025 : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान उत्सव का किया अवलोकन, उत्पादों के बनाने की विधि की ली जानकारी
 उदयपुर में होगा भारत सोलर एक्सपो, ऊर्जा विभाग और राजस्‍थान सोलर एसोसिएशन कर रहा आयोजन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चेटीचण्ड पर दी हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान झूलेलाल के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का किया आह्वान 
पुलिस थाना मुरलीपुरा ने शातिर पर्स स्नैचर को किया गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद
राजस्थान दिवस महोत्सव : मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का हुआ शुभारंभ, भजनलाल शर्मा ने कहा- युवा उद्यमिता को मिल रहा बढ़ावा, रोजगार के अवसर हो रहे सृजित
आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण की विरासत सौंपना नैतिक जिम्मेदारी : मुर्मु